Khatron Ke Khiladi 12: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को उनके चाहने वाले ‘बॉस लेडी’ कहते हैं. उन्होंने ‘बिग बॉस 14’ में अपनी दमदार पर्सनैलिटी से हर किसी का दिल जीत लिया था और यही वजह थी कि, उन्हें ‘बिग बॉस 14’ की ट्रॉफी मिली थी. BB14 के बाद अब रुबीना, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का हिस्सा हैं, जहां उनका मजबूत रूप देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.


किस करने के टास्क पर चिल्लाई रुबीना दिलैक


इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के शूटिंग के दौरान का है. वीडियो में रोहित शेट्टी रुबीना दिलैक को एक ऐसी चीज को किस करने का टास्क देते हैं, जिसे देख रुबीना चिल्ला उठती हैं. दरअसल, रोहित एक मेढक को किस करने के लिए रुबीना से कहते हैं, जिसे वह अभिनव शुक्ला (रुबीना के पति) पुकारते हैं. मेढक को देख एक्ट्रेस डर जाती हैं और चिल्लाकर कहने लगती हैं कि, वह उसे पप्पी नहीं लेंगी. हालांकि, बाद में वह उस मेढक को किस करती हुई नजर आईं. बता दें कि, ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में रुबीना के पति व एक्टर अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) नजर आए थे, जिन्होंने अच्छा परफॉर्मेंस किया था.






बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं रुबीना दिलैक


‘छोटी बहू’ और ‘शक्ति’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं रुबीना दिलैक अब बॉलीवुड में भी राज करने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने पलाश मुच्छल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अर्ध’ (Ardh) से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, जिसमें उनके साथ राजपाल यादव, हितेन तेजवानी और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 10 जून 2022 को जी5 पर रिलीज हो चुकी है.


यह भी पढ़ें


भारत-पाक जंग के बाद प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने मनोज कुमार से की थी ये मांग, फिर एक्टर ने उठाया था बड़ा कदम


Mahima Chaudhry: कैंसर के दौरान महिमा चौधरी को संजय दत्त और महेश मांजरेकर से मिली हिम्मत, इन एक्ट्रेस ने भी बढ़ाया हौंसला