मशहूर टेलीविजन और बॉलीवुड एक्टर रोहित रॉय भी अब सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अपनी राय को रखते हुए नज़र आए. सुशांत सिंह की मौत दिन पर दिन नए मोड़ लेते हुए नज़र आ रही है. सुशांत सिंह की मौत के मामले में सीबीआई रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और साथ ही उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से लगातार पूछताछ कर रही हैं. वहीं हाल ही में टीवी एक्टर रोहित रॉय भी लोगों को अपनी राय देते हुए नज़र आए.





रोहित रॉय ने कहा कि, हर एक दिन नई थ्योरी आती है कि किसी प्रोड्यूसर ने ऐसा कहा और ये कर डाला, कभी कोई स्टार ने कहा उसने डिप्रेशन में आकर क़दम उठा लिया. फिर अचानक एक एफआईआर दर्ज़ करवा दी जाती है और कोई दूसरा आदमी समानांतर जांच शुरू कर देता है और हमें एक नई विलेन उनकी गर्लफ्रेंड मिल जाती है, जो उनका सारा पैसा ले गयी और रिपोर्ट्स के मुताबिक उसका परिवार काला जादू कर रहा है. हो सकता है, कल कोई और थ्योरी आए, और हमें नया विलेन मिल जाए.





वहीं रोहित ने लोगों से अपील की कि उन्हें मेंटल हेल्थ पर बातचीत बंद नहीं करनी चाहिए, जो इस दुखद घटना की बुनियाद है. एक्टर रोहित रॉय ने सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर चल रही बयानबाज़ी और साजिशों की अपुष्ट कहानियों पर गुस्सा जताया है.


बता दें कि सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर सुसाइड किया था. सुशांत के यहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था, इसलिए सबको इस बात की हैरानी थी कि आख़िर सुशांत जैसा कामयाब सितारा, जिसका करियर भी अच्छा चल रहा था, सुसाइड कैसे कर सकता है.