सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया हर दिन फंसती जा रही हैं. सुशांत के निधन का खुलासा तो अब तक नहीं हुआ है कि इसके पीछे रिया का हाथ है या नहीं, लेकिन एक बड़ी तादात उन फैन्स की है जो रिया को बहुत पहले ही क्रिमिनल मान चुके हैं. फिल्मकार लोम हर्ष अपनी आने वाली फिल्म में रिया चक्रवर्ती को लेने वाले थे, लेकिन अब वो ऐसा नहीं करेंगे.





हर्ष लोम का मानना है कि मौजूदा परिस्थिति में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड को कास्ट करने से अभिनेता के फैंस की भावनाएं आहत हो सकती हैं. लोम हर्ष ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, यह मेरी दूसरी फीचर फिल्म है और हम रिया चक्रवर्ती को इसमें शामिल करने की योजना बना रहे थे. साल 2018 से फिल्म को लेकर बात चल रही थी. इस साल हम शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी आ गई, इसलिए इसे टाल दिया गया.





आगे कहते है कि, ये फिल्म फिलहाल शीर्षकहीन है जिसमें मुख्य अभिनेत्रियों में से एक के लिए रिया के बारे में सोचा गया था. हमने फिल्म से जुड़े प्री-प्रोडक्शन के काम को निपटा लिया है और जल्द ही शूटिंग शुरू करने की हमारी योजना है. कास्टिंग टीम और निर्माताओं ने रिया के बारे में सोचा था, लेकिन सुशांत की मौत और मौजूदा हालात को देखते हुए हमने अब रिया को फिल्म में नहीं लेने का फैसला लिया है.





इस निर्णय के बारे में उन्होंने कहा, हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां के लोगों में धार्मिक मूल्य और संवेदनाएं कूट-कूटकर भरी हैं. आज उनकी भावनाएं सुशांत संग जुड़ी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि हमें जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए. हम किसी की भी भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं इसलिए हमने रिया को फिल्म में शामिल नहीं करने का फैसला लिया है.