सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर आए दिन नई बातों का खुलासा सुनने और देखने को मिलता है. जहां एक ओर सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से वकील विकास सिंह इस केस को संभाल रहे हैं तो वहीं रिया चक्रवर्ती की ओर से वकील सतीश मानशिंदे केस लड़ रहे हैं. कई दिनों से रिया चक्रवर्ती के वकील की फीस को लेकर कई तरह की बाते की जारी हैं. हाल ही में सतीश ने अपनी फीस को लेकर चुप्पी तोड़ी है और कई सारी बातें सामने रखी हैं.



रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, '10 साल पहले प्रकाशित एक लेख के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मेरी फीस 10 लाख रुपए है, लेकिन, हम 10 साल पुराना आर्टिकल क्यों देख रहे हैं? इस तरह से देखेंगे तो मेरी वर्तमान फीस कहीं ज्यादा होगी.’



सतीश आगे कहते हैं, 'मैं अपने क्लाइंट्स से जो भी फीस लेता हूं, उससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए. अगर इनकम टैक्स वाले मेरी फीस जानना चाहेंगे तो मैं उन्हें बिल्कुल अच्छे से बताऊंगा. मैं ऐसी कोई चर्चा नहीं करना चाहता जो कि मेरे और मेरे ग्राहक के बीच बेहद पर्सनल हो.'



आपको याद दिला दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया पर उनके वकीले को लेकर निशाना साधा था. श्वेता ने ट्वीट करते हुए लिखा था,' 'तुम इस बात के लिए परेशान हो कि तुम 17000 रुपए महीने की मकान की किश्त कैसे भरोगी, कृपया मुझे ये बताओ कि भारत के सबसे महंगे वकील को हायर करने के बाद तुम उन्हें पैसे कहां से दे रही हो.'