कुंडली भाग्य की प्रीता यानि श्रद्धा आर्या इतनी खूबसूरत हैं कि कोई भी उन्हें देख अपना दिल हार बैठे. ऐसे में रित्विक धनजानी भी प्रीता की खूबसूरती और कातिलाना स्माइल के मुरीद बन बैठे. आखिर दिल तो दिल ही हैं न, फिर चाहें वो आम आदमी का हो या किसी सेलेब का. कोई न कोई किसी न किसी की खूबसूरती के आगे अपना दिल हार ही बैठता है. अब जब रित्विक धनजानी को प्रीता इतनी पसंद थीं तो वो उन्हें प्रपोज भी करना चाहते थे. लेकिन कभी मौका नहीं मिला कि वो अपनी दिल की बात जाकर मोहतरमा को बता दें. क्योंकि प्रीता तो हमेशा से करण की है. ऐसा कोई मौका नहीं होता जब प्रीता और करण साथ में न हों.
फिर हुआ यूं कि एक इवेंट में प्रीता अकेले पहुंची. रित्विक के लिए इससे अच्छा मौका और क्या होता. रित्विक धनजानी ने रेड रोज देकर और गिटार बजाते हुए बनजा तू मेरी रानी का अपना वर्जन गाकर प्रीता को प्रपोज कर दिया. अब हमारी प्रीता भी कहां पीछे हटने वाली थीं उन्होंने भी लगे हाथों रित्विक धनजानी को रिप्लाई भी दे दिया. रिप्लाई देने के लिए प्रीता ने भी गाना गाया- जादू तेरी नजर. अपने वर्जन में प्रीता ने इस गाने को गाते-गाते रित्विक धनजानी से कह दिया- प्रपोज यहां कर, या वहां कर, तू नहीं है करण. इस जवाब को सुन रित्विक के तो होश ही उड़ गए. उन्होंने प्रीता से कहा सबके सामने बेइज्जती कर दी.
आप कुछ और सोचें उससे पहले आपको बता दें ये सिर्फ एक मजाक था. अक्सर रित्विक धनजानी जब कोई शो होस्ट करते हैं तो कुछ न कुछ ऐसी मस्ती करते ही रहते हैं. ये वीडियो श्रद्धा की शादी से पहले का है. रियल लाइफ में श्रद्धा आर्या अब राहुल नागल की दुल्हनिया बन चुकी हैं. दोनों अपनी शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं. श्रद्धा आर्या के पति राहुल नागल नेवी में हैं. ऐसे में दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप फॉलो करते हैं. लेकिन जब भी वक्त मिलता है दोनों एक साथ टाइम स्पेंड करना कभी नहीं भूलते. यही इनके रिश्ते की सबसे मजबूत कड़ी है.
ये भी पढ़ें:- जब सैफ अली खान ने अमृता सिंह से हुए तलाक को बताया था दुनिया की सबसे खराब चीज़, कही थी ये बात
ये भी पढ़ें:- ऋषि कपूर-नीतू की तरह है रणबीर-आलिया भट्ट की लव स्टोरी, करियर के पीक पर कर रहे शादी