Rishi Kapoor Nargis: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के फिल्मों में आने का किस्सा बेहद दिलचस्प है. क्या आप जानते हैं कि ऋषि जब छोटे थे तो नरगिस (Nargis) और राज कपूर (Raj Kapoor) स्टारर श्री 420 में उन्हें एक छोटा सा शॉट देना था. दरअसल, इस शॉट में ऋषि को अपने भाई-बहन के साथ बारिश में चलना था लेकिन जैसे ही बारिश होती तो ऋषि रोने लगते और फिर शूटिंग को रोकना पड़ता. ये सिलसिला लंबा चलता रहा जिसके बाद नरगिस को ऋषि कपूर को मनाने के लिए आगे आना पड़ा.
नरगिस ऋषि से बोलीं, बेटा अगर तुम रोओगे नहीं और शूटिंग के दौरान अपनी आंखें खुली रखोगे तो मैं तुम्हें चॉकलेट दूंगी. ऋषि बच्चे थे और नरगिस ने जब चॉकलेट का लालच दिया तो वो खुश हो गए और उनकी बात मान गए. इस तरह शूटिंग पूरी हुई और नरगिस ने अपने वादे के अनुसार ऋषि को ढेर सारी चॉकलेट दीं. आपने श्री 420 फिल्म का गाना प्यार हुआ इकरार हुआ देखा होगा तो इसमें बारिश में राज कपूर और नरगिस के पीछे तीन बच्चे चलते हुए नजर आते हैं जिसमें से एक ऋषि कपूर ही थे.
उस वक्त वो केवल 3 साल के थे. श्री 420 के बाद ऋषि फिल्म मेरा नाम जोकर में राज कपूर के बचपन के किरदार में नजर आए थे जिसके बारे में भी एक किस्सा मशहूर है. दरअसल, एक बार घर में खाने के टेबल पर बातचीत के वक्त राज कपूर ने अपनी पत्नी कृष्णा से कहा, मैं ऋषि को अपने बचपन का किरदार निभाने के लिए फ़िल्म में ले रहा हूं.
कृष्णा ने जवाब में कहा, मैं नहीं चाहती कि चिंटू अभी फिल्मों में काम करे क्योंकि इससे उसकी पढ़ाई पर असर पड़ सकता है. बाद में कृष्णा, राज कपूर के मनाने पर मान गईं और ये सुनकर ऋषि अपने कमरे में गए और अपने स्टडी टेबल की दराज से से एक कागज़ निकाला और ऑटोग्राफ देने की प्रैक्टिस करने लगे.