बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) आज हमारे बीच नहीं हैं. हालांकि, आज भी ऋषि कपूर से जुड़े ढेरों किस्से सुने और सुनाए जाते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऋषि कपूर की लाइफ से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं जो उनकी वाइफ नीतू कपूर ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में सुनाया था.
दरअसल, कपिल के शो में ऋषि और नीतू कपूर बतौर गेस्ट आए हुए थे. इसी दौरान नीतू ने बताया कि ऋषि जी रात 8 बजे शूटिंग खत्म करने के बाद घर पर ड्रिंक लेते थे. ड्रिंक लेने के कुछ समय बाद ऋषि जी नीतू को दिन भर की शूटिंग से जुड़े किस्से सुनाते और साथ ही बताते कि उन्हें कौन सी एक्ट्रेस अच्छी लगी, किस एक्ट्रेस ने उनके साथ फ्लर्ट किया, कौन सी एक्ट्रेस उन्हें हॉट लगी आदि.
नीतू बताती हैं, 'मैं ऋषि जी की बात सुनती रहती थी और सुबह उनसे जब पूछती कि वो एक्ट्रेस आपको अच्छी लगी थी? जिस पर ऋषि जी चौंक कर पूछते कि तुम्हें कैसे पता?' ऋषि कपूर से जुड़ा यह मजेदार किस्सा सुनकर आस-पास मौजूद सभी लोग खिलखिलाकर हंसने लगते हैं. वहीं, ऋषि कपूर अपने चिरपरिचित अंदाज में कहते हैं कि यह नीतू के मन से बनाई हुई बातें हैं, ऐसा कुछ नहीं था. आपको बता दें कि ऋषि कपूर 30 अप्रैल 2020 को कैंसर से लड़ते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.