दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अपने छोटे भाई राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) से काफी करीब थे. ऋषि कपूर ने अपने भाई राजीव कपूर से जुड़ी कई बातें एक ऑटोबायोग्राफी में कही थी. ऋषि कपूर को अपने भाई राजीव कपूर के लिए ये लगता था कि वो सिनेमा के बहुत टैलेंटड लोगों में से एक हैं, लेकिन उन्हें अपनी वास्तविक क्षमता का कभी एहसास नहीं हो सका. राजीव कपूर का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.



रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर के तीन बेटे और अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के पोते थे. राज कपूर के बच्चों में बेटियां रितु नंदा और रीमा जैन शामिल हैं. आपको बता दें, अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर का निधन हो गया था. ऋषि कपूर ने अपनी बुक 'खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में राजीव कपूर के बारे में बहुत तारीफ की थी. ‘मैं चिम्पू (राजीव कपूर) के बारे में बहुत चिंता करता हूं और दुखी महसूस करता हूं कि वो कभी भी अपनी वास्तविक क्षमता का एहसास नहीं कर पाया है. वो हम में से सबसे टैलेंटड इंसान है. राजीव कपूर पियानो को बिना सीखे ही शानदार तरीके से बजाता है.’



राजीव कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म 'एक जान हैं हम' से की थी और इसी के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में भी दिखाई दिए थे. फिर उसके बाद साल 1996 में राजीव कपूर ने ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित को लेकर फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' का निर्देशन किया था और ये फिल्म उनकी पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने निर्देशन किया था.