Rishi Kapoor Birthday Special: बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का नाम बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार है. ऋषि कपूर अगर आज हमारे बीच होते तो 4 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते. ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को बॉलीवुड शोमैन राजकपूर के घर हुआ था. अभिनेता बचपन से ही फिल्मी माहौल में पले बढ़े थे. ऋषि कपूर ने अभिनेत्री नीतू कपूर से शादी की रचाई थी. आज हम आपको दोनों की शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं. 

Continues below advertisement

दरअसल, ऋषि कपूर और नीतू सिंह दोनों का ही नाम अपने जमाने के जाने-माने एक्टर की लिस्ट में शुमार है. ऋषि कपूर और नीतू सिन्हा की जोड़ी पहली बार फिल्म 'जहरीला इंसान' में दिखाई दी थी. इस फिल्म के सेट पर ही दोनों की दोस्ती हो गई थी. फिल्म में ऋषि और नीतू की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद दोनों एकसाथ कई फिल्मों में भी नजर आए. धीरे-धीरे ऋषि कपूर और नीतू की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर उनके इश्क के चर्चे इंडस्ट्री में होने लगे. 

घोड़ी पर चढ़ने से पहले ऋषि कपूर हो गए थे बेहोश

Continues below advertisement

ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी बॉलीवुड की भव्य शादियों में से एक थी, जिसमें कई सितारें शामिल हुए थे. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान नीतू कपूर ने शादी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. नीतू ने अपनी शादी का जिक्र करते हुए कहा था कि उनकी शादी में वो और ऋषि कपूर दोनों ही बेहोश हो गए थे. 

दरअसल ऋषि कपूर जब घोड़ी पर सवार होने जा रहे थे तो शादी में आए बहुत सारे मेहमानों को देखकर इतना घबरा गए कि उन्हें चक्कर आ गया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें संभाला. इधर ऋषि कपूर को घोड़ी पर चढ़ने से पहले चक्कर आ गया था तो वहीं दूसरी तरफ नीतू सिंह भारी भरकम लहंगा संभालते हुए इतना थक गईं कि वो भी बेहोश हो गईं थी.

Rishi Kapoor Birth Anniversary: जब ऋषि कपूर ने अपनी पहली फिल्म के लिए खरीद लिया था बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड और...

Shah Rukh Khan On Gauri Khan: शाहरुख खान के CA ने दी थी सलाह, कहा- 'आप गौरी खान से पैसे कमाना क्यों नहीं सीखते?'