Riddhima Kapoor Sahni And Ranbir Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) के साथ एक खास रिश्ता साझा करते हैं. एक साथ पार्टी करने से लेकर पिता स्वर्गीय ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बाद अपनी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के लिए ताकत के स्तंभ की तरह खड़े होने तक, भाई-बहन की ये जोड़ी हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट करते दिखाई दी है. हालांकि रिद्धिमा (Riddhima Kapoor Sahni News) लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन वो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर काफी एक्टिव रहती हैं. कुछ दिनों पहले ही रिद्धिमा कपूर साहनी अपनी मां के साथ टॉक शो द कपिल शर्मा शो में दिखाई दी थीं. शो में बिंदास बहन ने अपने भाई रणबीर कपूर के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में कई बातें शेयर की थीं.



हाल ही में द कपिल शर्मा शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें रिद्धिमा कपूर साहनी को अपने छोटे भाई रणबीर कपूर के बारे में बात करते देखा जा सकता है. जब होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि क्या भरत साहनी के साथ अपनी शादी के दौरान रणबीर खुश थे कि वो चली जाएंगी और उनके लिए कमरा छोड़ देंगी या वो रो रहे थे? इस सवाल पर रिद्धिमा कपूर जवाब देते हुए कहा कि, 'रोया ही होगा खुशी के आंसू. जा रही है, जा रही है, कमरा मिलेगा. क्योंकि हम लोग रूम शेयर करते हैं. फिर मैं गई, उसे अपना कमरा मिल गया.'


रिद्धिमा ने अपने भाई रणबीर कपूर के बारे में एक और मजेदार किस्से के बारे में बताया. जब होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि क्या अफवाह है कि रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड को आपके कपड़े चुरा के देते थे? रिद्धिमा ने कपिल से कहा था कि जब वह लंदन में पढ़ती थीं तो रणबीर उनके वॉर्डरोब से कपड़े चुरा लेते थे, सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड को देने के लिए. एक दिन रिद्धिमा को अपना एक टॉप नहीं मिला. ये तब था जब रणबीर अपनी एक गर्लफ्रेंड को लेकर आए थे और रिद्धिमा को एहसास हो गया था कि उस लड़की ने वो ही टॉप पहना हुआ है.


क्यों फिल्मों में नहीं आईं Rishi Kapoor की बेटी और Ranbir Kapoor की बड़ी बहन Riddhima, खुद बताई वजह


Mothers day: रिद्धिमा ने मां नीतू कपूर के साथ शेयर की पुरानी फोटो, लिखा - तुम मेरी आयरन लेडी हो