Today Release: इस शुक्रवार को सिनेमा प्रेमियों के लिए फिल्मी साबित हो रहा है. आज जहां कोरोनाकाल के बाद बॉक्स ऑफिस पर दूसरी फिल्म रिलीज होने जा रही है तो वहीं नेटफ्लिक्स की लिस्ट में भी एक नया नाम जुड़ रहा है. बॉक्स ऑफिस पर अभिनेत्री ऋचा चड्डा की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' रिलीज हो रही है तो वहीं प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेडिट फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्में पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाई हुई थीं.


'मैडम चीफ मिनिस्टर'


फिल्म में ऋचा एक दलित लड़की के किरदार में है जो बाद में राज्य की चीफ मिनिस्टर बनती है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इस पर सवाल उठ रहे थे. इस फिल्म को मायावती से भी जोड़ा जा रहा था. हालांकि मेकर्स ने दावा किया कि इस फिल्म का मायावती से कोई संबंध नहीं है. फिल्म को लेकर ऋचा को लगातार धमकियां मिलती रही. अखिल भारतीय भीम सेना के फाउंडर नवाब सतपाल तंवर ने एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी दी. यहां तक यह भी कहा है कि अगर कोई इस अभिनेत्री की जीभ काट दे तो वो उसे सम्मानित करेंगे. तमाम विवादों के बीच आज ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है.


यहां देखिए 'मैडम चीफ मिनिस्टर' का ट्रेलर:



'द व्हाइट टाइगर'


प्रियंका चोपड़ा स्टारर वाइट टाइगर आज रात नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. हॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक जॉन हार्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाकर कहा था कि फिल्म वाइट टाइगर जिस किताब पर आधारित है वह किताब अरविंद एडिगा नाम के लेखक की है. हार्ट का दावा किया था कि उन्होंने लेखक से यह फिल्म बनाने के राइट लिए हुए हैं. गुरुवार की देर शाम को सुनवाई करते हुए जस्टिस सी हरि शंकर ने प्रोड्यूस की तरफ से लगाई गई रोक की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि फिल्म की रिलीज होने से महज 24 घंट से भी कम वक्त में कोर्ट में गुहार लगाने के दौरान एक भी कारण नहीं बताया गया. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव और अन्य कलाकार हैं. बता दें कि यह फिल्म अरविंद अडिगा की पुस्तक ‘द व्हाइट टाइगर’ पर आधारित है.


यहां देखिए 'द व्हाइट टाइगर' का ट्रेलर:




ये भी पढ़ें:

Wedding Album: बिग बॉस में रुबिना-अभिनव ने जीता सबका दिल, यहां देखिए शादी की खास तस्वीरें

In Pics: वैकेशन पर बंद कमरे में शाहिद कपूर ने किया पत्नी मीरा का बिकिनी फोटोशूट, तस्वीरें वायरल