बॉलीवुड में अपने बेबाकपन के लिए फेमस एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. ऋचा के लाखों फॉलोवर्स हैं जो उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन कई बार ऋचा अपने निडर और बोल्ड सोच की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती है. कई यूजर्स उन्हें भद्दे भद्दे कमेंट करते हैं. वहीं ऋचा ने अब उन सभी को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, ऐसे लोगों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
दो रुपये की ट्रोलिंग से मुझे फर्क नहीं पड़ता
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऋचा ने बताया कि, ''दो तरह के ट्रोल्स होते हैं. एक में लोग आपको अपने विचारों के लिए ट्रोल करते हैं और एक है दो रुपये की ट्रोलिंग, जिनकी मैं बिल्कुल भी परवाह नहीं करती. देश में बहुत बेरोजगारी है. कुछ लोगों के पास काम नहीं है.तो ऐसे लोग ट्रेंडिंग हैशटैग्स से पैसे कमाते हैं. पहली कैटेगरी श्रेणी में आने वाले लोग चाहते हैं कि आप हर चीज को लेकर मुखर रहे, भले ही आपको उस चीज का ज्ञान हो या नहीं. ये बस आपको हर वक्त फटकारना चाहते हैं.
ट्रोल्स मुझे फेमस बनाते हैं – ऋचा
ऋचा यहीं नहीं रूकती वो आगे कहती हैं, आखिर में ट्रोल तो बस ट्रोल ही होता है. चाहे वो राइट—विंग इकोसिस्टम से हो या लेफ्ट विंग, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. बल्कि मेरा मानना तो ये है कि ऐसे ट्रोल्स तो मुझे फेमस बनाते हैं. मुझे लगता है कि ट्रोल ये नहीं समझते कि अनजाने में ही सही वे हमारी कितनी मदद कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा बहुत जल्द तिग्मांशु धूलिया की अपकमिंग वेब सीरिज में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें-