फेमस हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. रेणुका अपनी सुरीली आवाज और मेहनत के दम पर अब हरियाणवी गाने की क्वीन बन चुकी हैं. हरियाणी इंडस्ट्री में रेणुका की सुरीली आवाज की धूम मची हुई है. उनके हर गाने को फैन्स बेशुमार प्यार देते हैं. और खूब लाइक भी करते है. औऱ यही वजह है कि रेणुका के सभी गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. वहीं हाल ही में रेणुका ने एक नया रिकार्ड बनाया है. उनका गाना ‘52 गज का दामन’ को अब तक सौ करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

52 गज का दामन को मिले सौ करोड़ से ज्यादा व्यूज

इस रिकार्ड के बाद रेणुका का ये गाना वो हरियाणी इंडस्ट्री का वो पहला गाना बन गया है जिसे महज 8 महीनों में एक बिलियन दर्शक देख चुके हैं. बता दें कि सिंगर रेणुका का ये गाना हाल ही मे रिलीज नहीं हुआ बल्कि इसे पिछले साल अक्टूबर में यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया था. जिसके बाद फोन हो या टीवी, या फिर किसी की शादी चारों तरफ रेणुका के गाने का बोलबाला था. नीचे देखें गाना का वीडियो-

इन सितारों ने की है गाने में एक्टिंग

आपको बता दें कि ये गाना रेणुका ने गाया है और इसमें प्रांजल दहिया और अमन जाजी ने एक्टिंग की है. हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले मुकेश जाजी ने इश गाने बोल लिखे हैं.  फैन्स को ये गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने इसके कमेंट में तारीफों के पूल बांध दिए. 

ये भी पढ़ें-

Bhojpuri Song: पवन सिंह के नए भोजपुरी गाने का धमाल, पत्नी सेवा करते दिखे ये स्टार

Shiny Doshi Wedding: Pandya Store फेम शाइनी दोशी ने ब्वॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी से की सगाई, देखें इंगेजमेंट का रोमांटिक वीडियो