जब विनोद मेहरा से शादी कर रेखा गईं थीं ससुराल, सास ने उठा दिया था ऐसा कदम जिसके बारे में सुनकर चौंक जाएंगे आप!
ABP Live | 28 Feb 2022 11:04 AM (IST)
बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) से अलग होने के बाद विनोद मेहरा (Vinod Mehra) की नजदीकियां बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस कही जाने वालीं रेखा (Rekha) के साथ बढ़ने लगी थीं.
रेखा, विनोद मेहरा
अपने समय के चर्चित एक्टर रहे विनोद मेहरा (Vinod Mehra) को उनकी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ के लिए भी जाना जाता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि विनोद मेहरा ने एक दो नहीं बल्कि चार-चार शादियां की थीं. विनोद मेहरा की पहली शादी उनकी मां की मर्जी से मीना ब्रोका (Meena Broca) से हुई थी. हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और कुछ ही सालों में मीना और विनोद का तलाक हो गया था. इसके बाद विनोद मेहरा की लाइफ में एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) की एंट्री हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनोद का करियर जब ढलान पर था तब बिंदिया उन्हें छोड़कर चली गई थीं. बिंदिया ने घर से भागकर फिल्ममेकर जेपी दत्ता (JP Dutta) से शादी कर ली थी. कहते हैं विनोद मेहरा ने बिंदिया को मनाने की बहुत कोशिश भी की थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
बिंदिया से अलग होने के बाद विनोद मेहरा की नजदीकियां बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस कही जाने वालीं रेखा (Rekha) के साथ बढ़ने लगी थीं. विनोद मेहरा और रेखा ने कोलकाता में शादी कर ली थी. जिसके बाद यह दोनों मुंबई लौट आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब विनोद मेहरा ने अपनी मां से रेखा यानी अपनी तीसरी बीवी को मिलवाना चाहा तो वे काफी भड़क गई थीं. कहा तो यहां तक जाता है कि जब रेखा, विनोद मेहरा की मां के पैर छूने के लिए झुकीं तब वे पीछे हट गई थीं और अपनी बहू रेखा को पीटने के लिए चप्पल तक उठा ली थी. इस घटना से रेखा काफी आहत हुई थीं.
खबरों की मानें तो रेखा और विनोद मेहरा के बीच भी काफी तनाव रहने लगा था. इसका नतीजा ये हुआ कि दोनों के रास्ते अलग हो गए थे. रेखा से अलग होने के बाद विनोद मेहरा ने किरण मेहरा से चौथी शादी की थी. हालांकि, महज 45 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से विनोद मेहरा का निधन हो गया था.