लॉस एंजिलिसः दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता धनुष अपने हॉलीवुड करियर का आगाज करने को तैयार हैं और वह जल्द ही एंथोनी और जो रूसो की फिल्म ‘द ग्रे मैन’में नजर आएंगे. ‘द ग्रे मैन’ में रेयान गोस्लिंग और क्रिस इवांस जैसे दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता भी नजर आएंगे. ‘नेटफ्लिक्स’ की यह फिल्म मार्क ग्रीनी के 2009 में आए उपन्यास ‘द ग्रे मैन’ पर आधारित होगी.


धनुष के इस फिल्म का हिस्सा बनने की ‘नेटफ्लिक्स’ ने ट्विटर पर जानकारी दी. धनुष ने भी इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने एक नोट में लिखा है,"मुझे ऐलान करने हुए खुशी हो रही है कि मैं नेटफ्लिक्स की 'द ग्रे मैन' ज्वाइन करूंगा. इसमें रेयान गोस्लिंग और क्रिस इवांस भी होंगे. इसे रुसो ब्रदर्स डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने 'एवेंजर्स,' 'कैप्टेन अमेरिकाः विंटर सोल्जर' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. आप सभी को प्यार, प्यार फैलाते रहो."


यहां देखिए धनुष का ट्वीट-





हालांकि उनके किरदार से जुड़ी जानकारी अभी नहीं दी गई है. धनुष ‘अडूकलम’ और ‘रांझणा’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. बता दें कि फिल्म की नई कास्ट का पिछले हफ्ते ऐलान किया गया था और गुरुवार को नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी.


यहां देखिए नेटफ्लिक्स का ट्वीट-





उपन्यास पर आधारित फिल्म


नेटफ्लिक्स ने अपने ट्वीट में लिखा,"द ग्रे मैन की कास्ट बेहतरीन हो गई है. जैसिक हेंविक, वैगनेर मौरा, धनुष और जुलिया बटर रेयान गोस्लिंग, क्रिस इवांस और एना डीआर्माज को डायरेक्टर एंथोनी और जो रुसो की फिल्म को ज्वाइन करेंगे." बता दें के द ग्रे मैन लेखक मार्क ग्रेनी के पहले उपन्यास पर आधारित है. फिल्म उनके अपन्यास के नाम पर आधारित है.


ये भी पढ़ें-


सड़क हादसे में डिलीवरी ब्वॉय की हुई मौत, सोनू सूद ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद


बिग बॉस 14: अली गोनी ने किया अर्शी खान को किस, जैस्मीन ने कहा- 'मैं बहुत कुछ कर सकती हूं'