Himanshi Khurana Troll For New Look:'बिग बॉस 13' से अपनी खास पहचान बनाने हिमांशी खुरानी का कुछ वक्त पहले ही आसिम रियाज संग ब्रेकअप हुआ है. दोनों ने काफी साल की डेटिंग के बाद अपना रिश्ता खत्म किया. वहीं आसिम से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने अपना लुक एकदम बदल लिया है. जिसे देख फैंस काफी खुश हैं, लेकिन कुछ लोगों का एक्ट्रेस का ये ट्रांसफोर्मेशन बिल्कुल पसंद नहीं आया.

हिमांशी खुराना का बदला लुक

दरअसल ‘बिग बॉस 13’ के वक्त हिमांशी का वजन थोड़ा बढ़ा हुआ था. जिसे अब एक्ट्रेस ने कम कर लिया है. हिमांशी ने काफी महीनों की मेहनत के बाद अपना ये रूप बदला है. अब अक्सर एक्ट्रेस अपना कर्वी फिगर सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करती रहती हैं. लेकिन इस वक्त एक्ट्रेस ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ी हुई हैं. उनका नया लुक यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आ रहा.

फैंस ने किए ट्रांसफोर्मेशन पर कमेंट

हिमांशी का ये लुक देखकर अब कुछ यूजर्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. उनको एक्ट्रेस का ये ट्रांसफोर्मेशन बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि, ‘आप पहले अच्छी लगती थी. अब ज्यादा वजन कम कर लिया..’ दूसरे ने लिखा, ‘आप और आसिम साथ में बहुत अच्छे लगते थे फिर ऐसा क्या हुआ जो अलग हो गए..’ खबरों की मानें तो दोनों का ब्रेकअप धर्म की वजह से हुआ था. दोनों के ब्रेकअप ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया था.

हिमांशी खुराना वर्कफ्रंट

हिमांशी खुराना का नाम पंजाबी सिनेमा की पॉपुलर और रिच एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. जो ना सिर्फ सिंगिंग में अपना नाम बना चुकी हैं बल्कि कई फिल्म में एक्टिंग का हुनर भी दिखा चुकी हैं. उनके कई गाने सोशल मीडिय़ा पर खूब व्यूज बटोर चुके हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

ये भी पढ़ें -

ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं RJ Mahvash, इस गलती से चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का खूब उड़ा मजाक