वक्त के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री भी अब पहले से और बेहतर हो गई है. भोजपुरी स्टार्स की दीवानगी भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. सोशल मीडिया पर भी हर तरफ भोजपुरी का धमाल नजर आता है. भोजपुरी सिनेमा का हर नए गाने और वीडियो को फैन्स सोशल मीडिया पर खूब पसंद करते है. और अपलोड होते ही ये गाने वायरल हो जाते है.
अंतरा सिंह प्रियंका का नया गाना रिलीज
हाल ही में भोजपुरी सिंगर बोनी सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपना एक नया गाना सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. जिसके बोल है ‘कैसे मनाती न्यू ईयर’. दोनों के इस गाने को भी फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. और रिलीज होते ही गाने को कई सारे व्यूज भी मिल गए है. गाने में दोनों के अंदाज की फैन्स ने काफी तारीफ की है.और दोनों की नोक-झोक भी देखने लायक है. बता दें कि ये गाने मनोज वरूण ने डायरेक्ट किया है.
देखें वीडियो-