South Superstar Wives: अल्लू अर्जुन, यश से महेश बाबू तक, साउथ के इन सितारो की पत्नियों के बारे में कितना जानते हैं आप?
Beautiful Wives Of South Indian Actors: साउथ सिनेमा के एक्टर इन दिनों दुनियाभर में छाए हुए हैं. हर कोई उनकी पर्सनल लाइफ और उनकी वाइफ के बारे में जानने की उत्सुकता रख रहा है.

South Indian Actors Beautiful Wives: इन दिनों दक्षिण फिल्मों का भारी क्रेज दर्शकों में देखने को मिल रहा है. हिंदी भाषा में भी साउथ की तमाम फिल्में रिलीज हो रही हैं जो बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई कर रही हैं. इन कुछ सालों में साउथ सिनेमा के कई एक्टर अपनी फिल्मों से पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. 'आरआरआर' (RRR), 'पुष्पा' (Pushpa), 'बाहुबली' (Baahubali), 'केजीएफ' (KGF) की सफलता के साथ इन फिल्मों के एक्टर भी दुनियाभर में जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक्टर के साथ-साथ हर कोई उनकी पर्सनल जिंदगी और उनकी पत्नी के बारे में जानने की दिलचस्पी दिखा रहा है, तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं दक्षिण फिल्मों के इन सुपरस्टार की पत्नियां के बारे में.
केजीएफ एक्टर यश की पत्नी राधिका:
'केजीएफ' सुपरस्टार यश की पत्नी राधिका कन्नड़ सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. कन्नड़ टीवी शो से उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. राधिका (Radhika) ने कई टीवी शो में काम किया. निर्देशक शशांक ने अपनी फिल्म में उन्हें पहला ब्रेक दिया. यश और राधिका ने एक साथ कई टीवी शोज में काम किया. ये जोड़ी कई फिल्मों में भी नजर आई. फिल्मों में काम करते हुए उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और साल 2016 में सगाई के बाद दोनों ने बेंगलुरु में प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचा ली.
View this post on Instagram
रामचरण की पत्नी उपासना कमिनेनी:
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिंरजीवी के बेटे राम चरण टॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं. रामचरण की पत्नी उपासना कामिनेनी अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती हैं. इसके अलावा वो एक बिजनेस वुमन हैं. 14 जून, 2012 में रामचरण ने उपासना संग शादी रचाई.
View this post on Instagram
विजय सेतुपति की पत्नी जेसी:
विजय सेतुपति तमिल सिनेमा के काफी व्यस्त एक्टर हैं. विजय और जेसी की बातचीत ऑनलाइन चैटिंग के दौरान हुई. दोनों ने कम उम्र में ही शादी रचा ली थी. विजय अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं. जेसी एक होम मेकर हैं. दोनों ने साल 2003 में शादी रचाई थी.
पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी:
फिल्म 'पुष्पा' से पैन इंडिया स्टार बनने वाले तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद की रहने वाली स्नेहा रेड्डी संग शादी रचाई थी. अल्लू को स्नेहा से पहली ही नजर में प्यार हो गया था, दोनों की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए किसी शादी में हुई थी. स्नेहा एक हाउस वाइफ हैं.
View this post on Instagram
जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी:
दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में लक्ष्मी प्रनथी संग शादी की थी. जूनियर एनटीआर के लिए लक्ष्मी को पसंद करने वाले कोई और नहीं बल्कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे चंद्रबाबू नायडू थे. बता दें लक्ष्मी बिजनेसमैन श्रीनिवास राव की बेटी हैं. जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी की शादी न सिर्फ इंडस्टी बल्कि पूरे देश में खूब चर्चाओं में रही थी. बताया जाता है कि दोनों ने एयर ग्राउंड सेरेमनी में सात फेरे लिए थे जिस पर बेहिसाब खर्च हुआ था.
View this post on Instagram
महेश बाबू की पत्नी और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर:
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की पत्नी और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) की गिनती एक जमाने में खूबसूरत एक्ट्रेस में होती थी. साल 1993 में नम्रता ने फेमिना मिस इंडिया का टाइटल जीता था. एक्ट्रेस ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है से की. इसके अलावा 'कच्चे धागे', 'वास्तव' और 'पुकार' जैसी हिट फिल्मों में वो नजर आईं. महेश बाबू संग शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















