साल 2021 में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के आने के बाद हर जगह बस इसका ही क्रेज देखने को मिला था. आम आदमी से लेकर तमाम बड़े सेलेब्स तक सब पर इसका खुमार छाया हुआ था. जिसकी वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही थी. बहरहाल, अब इस फिल्म को आए हुए समय हो चुका है, और धीरे धीरे इसका क्रेज़ भी थोड़ा कम हो गया है.


हालांकि अब पुष्पा का खुमार शांत होते है अब लोगों पर हाल ही में रिलीज़ हुई कमल हासन (Kamal Hasan) की फिल्म विक्रम (Vikram) का क्रेज़ चढ़ता दिखा रहा है. जिसका सबूत है टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर द्वारा शेयर किया गया वीडियो.


वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शेयर किया वीडियो


बता दें, आम आदमी से पहले विक्रम का खुमार सीधा बड़े सेलेब्स पर चढ़ा है, और वो बड़े सेलेब्स हैं टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेट वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar). बता दें, अभी हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो विक्रम के ‘पथाला-पथाला’ गाने पर डांस करते नज़र आ रहे हैं. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका यह डांसिंग स्टाइल कितना कूल है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन भी दिया है, और लिखा है- आप मुझे इस अंदाज़ में देखना चाहते थे ना?






 


सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तारीफ


बता दें, अब वाशिंगटन सुंदर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा चुका है, वहीं लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, और उनके इस अंदाज़ की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Samrat Prithviraj On OTT: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने के बाद ओटीटी पर जल्द रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज'


Shraddha Kapoor Brother Detained: बेंगलुरु में रेव पार्टी के बाद श्रद्धा कपूर का भाई गिरफ्तार, सिद्धांत पर ड्रग्स लेने का आरोप