मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से साथ उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में कई सालों तक रहे. इस शो में उन्होंने डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी का किरदार निभाकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. लेकिन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के बीच हुए झगड़े की वजह से सुनील ने इस शो से किनारा कर लिया था. तभी से दर्शक सुनील की 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अब एक बार फिर दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि जल्द ही सुनील, कपिल के साथ काम कर सकते हैं. 

हाल ही में सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ काम करने को लेकर बात की और कहा कि, उन्हें कपिल के साथ फिर से काम करने में कोई परेशानी नहीं है. वह 'मशहूर गुलाटी', 'रिंकू भाभी' और 'गुत्थी' के अपने किरदारों को बहुत मिस करते हैं. सुनील के इस बयान ने 'द कपिल शर्मा शो' में उनकी वापसी का इशारा किया है. एक इंटरव्यू में सुनील ने कहा, "मेरे कबर्ड में अभी भी सूट, साड़ियां और ब्लाउज पड़े हुए हैं. मैं जब भी अपने उन किरदारों को मिस करता हूं तो मैं अलमारी के पास जाकर देखता हूं. जब सब सो जाते हैं, तो कभी-कभी मैं उन कपड़ों को पहनता हूं और उन पुराने दिनों को याद करता हूं. उस शो के साथ मेरी अच्छी यादें जुड़ी हैं और इस शो ने मुझे काफी कुछ दिया है."

इसके अलावा अपने इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने कपिल शर्मा के साथ एक बार फिर से काम करने को लेकर भी बात की और कहा कि अगर कोई अच्छा ऑफर मुझे मिलता है तो मैं काम क्यों नहीं करूंगा. आपको बता दें कि हाल ही में सुनील ग्रोवर वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' में दिखाई दिए. इसके अलावा सुनील अमेजन प्राइम वीडियो के कॉमेडी शो 'एलओएल-हंसे तो फंसे' का भी हिस्सा रहे.

ये भी पढ़ेंः

Kareena kapoor Diet: खाने की खूब शौकीन हैं 'बेबो', दादी और नानी की रैसिपी को आज भी करती हैं फॉलो

Priyanka Chopra से Alia Bhatt तक, लग्जरी कारों की शौकीन हैं ये 5 हसीनाएं