90 के दशक की हीरोइन रीना रॉय ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई थीं. 90 के दशक में रीना ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी और सफलता भी हासिल की थी. उस समय सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनके संबंधों को लेकर चारों तरफ चर्चा था. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया और इस दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे. शत्रुघ्न सिन्हा और रीना एक दूसरे के लिए इतने सीरियस थे कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था. लेकिन इसी बीच पूनम की एंट्री हो गई.



आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय और पूनम सिन्हा फिल्म हथकड़ी में भी साथ काम कर चुके हैं. फिल्म के निर्माता भी 3 प्रेमियों के बीच फंस गए. इतना ही नहीं, तनाव इतना बढ़ गया था कि रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा को धमकी दी थी कि वह पूनम के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे. रीना ने धमकी दी थी कि अगर शत्रुघ्न सिन्हा ने उनसे शादी नहीं की तो अगले 8 दिनों में वह किसी से भी शादी कर लेंगी.


शत्रुघ्न के सबसे करीबी दोस्तों में से एक फिल्म हथकड़ी के निर्माता पहलाज निहलानी ने पूनम का साथ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहलाज निहलानी ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'हथकड़ी के बाद मैं अपनी अगली फिल्म टाइफून के लिए शत्रुघ्न, रीना और संजीव कुमार को कास्ट करने के लिए काफी उत्सुक था. लेकिन रीना ने मुझसे कहा, अपने दोस्त से कहो कि वह अपना मन बना ले. मैंने मन बना लिया है कि अगर वे मुझसे शादी नहीं करेंगे तो मैं आठ दिन में किसी से भी शादी कर लूंगा. अगर वह अपना जवाब देंगे तो ही मैं आपकी फिल्म में काम करूंगी.'



कुछ समय पहले शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे, जहां दोनों ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में फैन्स को बताया. पूनम ने बताया कि दोनों पहली बार पटना से मुंबई आ रही ट्रेन में मिले थे. पूनम अपने एक रिश्तेदार की शादी से वापस आ रही थीं. उस समय शत्रुघ्न और पूनम दोनों परेशान थे. पूनम ट्रेन में रो रही थी क्योंकि पूनम की मां ने उन्हें डांटा था और शत्रुघ्न दुखी थे क्योंकि वह अपने माता-पिता को छोड़कर आ रहे थेेेेेेेेेेेेेेेे.


Dev Anand हीरो बनने से पहले ब्रिटिश सरकार के एक ऑफिस में करते थे नौकरी, जानिए किस्सा