नज़मा आपी(Nazma Aapi) यानि कि सलोनी गौर(Saloni Gaur) एक जानी मानी कॉमेडियन हैं जो बॉलीवुड स्टार्स की बेहतरीन मिमिक्री भी करती हैं. खासतौर से कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की. लेकिन इस बार वो कंगना की नकल करके नहीं बल्कि कंगना को लेकर ट्टीट करके सुर्खियों में हैं. किसान आंदोलन को पॉपस्टार रिहाना और ग्रेटी थनबर्ग का साथ मिला तो उन्हें कंगना ने खरी खोटी सुना दी लेकिन अब नज़मा आपी उर्फ सनोनी गर्ग ने कंगना पर ही चुटकी ले ली है. 


सलोनी गौर ने किया ये मज़ेदार ट्वीट


कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट सलोनी गौर ने अपने ट्वीट में कंगना को बेचारी कहा तो वहीं अमेरिकियों को भी बात को समझने की सलाह दे डाली है. सलोनी  ने ट्वीट किया कि बस करो अमेरिकियों, आखिर कंगना किस किस को रिप्लाई करेगी. दरअसल, हुआ ये था कि दुनिया की सबसे फेमस सिंगर रिहाना ने फार्मर्स प्रोटेस्ट को लेकर एक ट्वीट किया और उन्होंने लिखा कि आखिर इस पर बात क्यों नहीं की जा रही है. वहीं जब रिहाना ने भारत के किसी मुद्दे पर ट्वीट किया तो कंगना रनौत कैसे पीछे रह सकती थीं. लिहाज़ा करारे शब्दों में उन्होंने रिहाना को मूर्ख तक बता दिया. और आंदोलनकारियों को आतंकवादी. नतीजा अब हर ओर रिहाना, उनके ट्वीट और कंगना के उस पर रिप्लाई की ही चर्चा हो रही है. 


 




कौन हैं रिहाना? 


अगर आप नहीं जानते कि आखिर रिहाना हैं कौन जिन पर इतना हंगामा इन दिनों सोशल मीडिया पर मचा हुआ है तो आपको बता दें कि रिहाना काफी कम उम्र में ही स्टारडम हासिल कर चुकी हैं और दुनिया की फेमस सिंगर हैं. उनके ट्विटर पर 100 मिलियन फोलोअर्स हैं जिन्होंने कई शानदार गानों से लोगों को अपना दीवानी बनाया है. कई हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बन चुकीं रिहाना हज़ारों करोड़ की संपत्ति की मालिकन है. और ये सब उन्होंने केवल अपनी 32 साल की उम्र में ही हासिल कर लिया है. 


ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : नई स्कीम लेकर मुंबई लौटा सुंदर, चूना लगने के डर से सदमे में आए जेठालाल