Ravi Dubey Talk About fight with Nia Sharma: रवि दूबे (Ravi Dubey) और निया शर्मा (Nia Sharma)... यानी टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी. जो जमाई राजा (Jamai Raja) में ऐसी छाई कि इन्हें आज भी ऑडियंस साथ देखना पसंद करती है. लेकिन स्क्रीन पर बेहद प्यारे दिखने वाले ये दोनों ही एक्टर एक समय में एक दूसरे की जान के दुश्मन थे और सालों तक इन्होंने बात भी नहीं की. भले ही आज दोनों एक दूसरे के सबस प्यारे दोस्त बन चुके हैं लेकिन इनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी था कि ये एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे. अब सालों बाद एक इंटरव्यू में रवि दूबे (Ravi Dubey) ने निया शर्मा (Nia Sharma) संग अपने झगड़े पर काफी कुछ कहा है. 


स्क्रीन पर नहीं दिखा दोनों का झगड़ा
एक्टर रवि दूबे और निया शर्मा पहली बार जी टीवी के हिट शो जमाई राजा में दिखे थे. निया ने शो में अमीर मां की बेटी का किरदार निभाया था तो वहीं रवि दूबे उनके पति के रोल मे थे, जिन्हें निया की मां पसंद नहीं करती थी. ये शो लोगों को खूब पसंद आया था और इनकी जोड़ी भी... लेकिन ये दोनों एक दूसरे के साथ बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं थे. हाल ही में रवि दूबे ने अपने झगड़े पर बताया कि उन्हें अब ठीक से याद ही नहीं है कि उन दोनों के बीच किन वजहों से लड़ाई शुरू हुई. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने रोल को लेकर काफ जुनूनी थे जबकि निया अपने सींस को लेकर काफी सहज रहती थीं. ये भी एक वजह थी दोनों के बीच तकरार की. इनकी लड़ाई उस वक्त इतनी बढ़ चुकी थी कि दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे.


सालों तक नहीं की एक दूसरे से बात
इस शो के दौरान वो ऑफ कैमरा एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे. वो केवल शॉट देते और अपनी-अपनी जगहों पर जाकर बैठ जाते. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक वक्त ऐसा भी था, जब दोनों एक दूसरे को मारना चाहते थे और मामले को शांत कराने के लिए चैनल को उनके बीच आना पड़ा था. लेकिन आज की तस्वीर बिल्कुल जुदा है. आज रवि दूबे और निया शर्मा इंडस्ट्री में एक दूसरे के सबसे करीब हैं और सबसे अच्छे दोस्त भी.     


ये भी पढ़ेंः 


Nia Sharma ने अपने को-स्टार रवि दुबे को बताया बेस्ट Kisser मैन, इंटिमेट सीन को लेकर कही ये बड़ी बात