Rasika Duggal On Mirzapur 3 Release: अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर के सीजन 2 को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. इसी के बाद से ही इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार भी शुरू हो गया था. अब फैंस के लिए इससे जुड़ी एक खुशखबरी सामने आई है.


दरअसल, मिर्जापुर सीरीज में कालीन भैया की पत्नी का रोल अदा कर चुकीं एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है. इससे यही मालूम पड़ रहा है कि, 'मिर्जापुर 3' में आपको कालीन भैया, गुड्डू पंडित के अलावा मुन्ना भैया और खुद बीना त्रिपाठी यानी रसिका दुग्गल तो नजर आएंगी लेकिन कहानी को और दिलचस्प बनाने के लिए कुछ और चेहरे को स्टारकास्ट में शामिल किया गया है. तस्वीर में आप देख सकते हैं, 'मिर्जापुर' के कई नई चेहरों के अलावा पुराने चेहरे कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है और इसे लेकर फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है..






कहानी में दिखेगा नया मोड़
कालीन भैया और गुड्डू की लड़ाई इस सीरीज में अब नए अंदाज में आगे बढ़ेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी और अली फजल के साथ श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, हर्षिता गौर, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग एक बार फिर साथ होंगे. इसी के साथ यह सवाल भी हर किसी के मन में है कि आखिर यह सीरीज रिलीज कब होगी. 


इसका जवाब देते हुए रसिका दुग्गल ने पोस्ट के साथ लिखा है, 'Mirzapur Season 3 आएगा... अब कब आएगा ये तो सिर्फ प्राइम वीडियो बता सकता है. अब हर अच्छी चीज के लिए इंतजार तो करना पड़ता है... pirpared रहिए!' अब भले ही उन्होंने तारीख नहीं बताई हो लेकिन इस सीरीज के जल्द स्ट्रीम होने की पुष्टी जरूर उन्होंने कर दी है.


यह भी पढ़ें-


Rishi Kapoor Death Anniversary: ऋषि कपूर की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं बेटी रिद्धिमा, पोस्ट शेयर कर बोलीं, पापा..


Rishi Kapoor Death Anniversary: आलिया भट्ट ने ससुर ऋषि कपूर को इस तरह किया याद, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बड़ी बात