नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. उनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित हो रही है. रश्मिका अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. उनकी डेब्यू फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है. साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा के साथ रोमांस करने के बाद रश्मिका अब थलापति विजय के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. फैंस को ये जोड़ी दिखने वाली है. रश्मिका ने विजय के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने रश्मिका मंदाना अब विजय के साथ थलापति 66 में नजर आएंगी.


थलापति विजय और रश्मिका मंदाना साथ में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. रश्मिका ने सोशल मीडिया पर थलापति विजय के साथ तस्वीर शेयर की हैं. ये फोटोज पूजा सेरेमनी की हैं. जिसमें रश्मिका और विजय नजर आ रहे हैं. रश्मिका ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ओके. ये कुछ अलग फील हो रहा है. कई सालों से सर को देखती आ रही हूं और अब मैं वो करने जा रही हूं जो करना चाहती थी.  उनके साथ एक्टिंग करुंगी, डांस करुंगी, उनकी नजर उतारुंगी, बात करुंगी. सब कुछ आखिरकार.






रश्मिका और विजय फोटोज में अलग-अलग पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटोज में रश्मिका ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ है वहीं विजय ऑफ व्हाइट ट्राउजर ब्लू शर्ट में नजर आ रहे हैं.


फैंस हुए खुश
रश्मिका के पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- फैन गर्ल मूमेंट इफेक्ट. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- वहीं दूसरे फैन ने  लिखा- मैं अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पा रही हूं. एक फैन ने लिखा- आपको और थलापति को ऑनस्क्रीन पर देखकर बहुत खुशी मिलेगी. सबसे क्यूट ऑनस्क्रीन पेयर.


आपको बता दें रश्मिका रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को संदीप वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. संदीप वांगा अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी कई फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें: गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने ऐसे किया घर में नन्हीं परी का स्वागत, एक पल के लिए भी लाडली को अकेला नहीं छोड़ रहे पापा गुरमीत


शाहरुख खान-सलमान खान संग खुद की तुलना पर आया केजीएफ स्टार यश का ये रिएक्शन...