Raftaar Quits Show: रियलिटी शो इन दिनों टीवी पर छाए हुए हैं. हर चैनल पर एक ना एक रियलिटी शो आ रहा है जिसे दर्शक देखना काफी पसंद करते हैं. एमटीवी का पॉपुलर शो रोडीज (Roadies) इस समय सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) ने शो को अलविदा कह दिया है.वह 18 सालों से इस शो का हिस्सा थे और अब उनकी जगह सोनू सूद (Sonu Sood) लेंगे. रणविजय के बाद नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने भी इस शो को छोड़ने का फैसला लिया था. अब इस लिस्ट में रैपर रफ्तार (Raftaar) भी शामिल हो गए हैं. रफ्तार ने भी इस शो को छोड़ने का फैसला ले लिया है. उन्होंने शो छोड़ने के पीछे की वजह बताई है. रफ्तार शो में कई सालों से बतौर गैंग लीडर नजर आ रहे थे.


रफ्तार का शो छोड़ना ऑडियन्स के लिए काफी चौंकाने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो शो अपने पुराने फॉर्मेट में वापस जा रहा है. इस शो को अब सोनू सूद होस्ट करते हुए नजर आएंगे. रफ्तार ने हाल ही में बताया है कि वह शो का हिस्सा नहीं बनेंगे.


नहीं बनेंगे शो का हिस्सा
रफ्तार ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वह शो से बाहर हो रहे हैं. साथ ही खुलासा किया कि अगर शो का फॉर्मेट बदल रहा है फिर भी वह इसका हिस्सा नहीं बनने वाले हैं. रफ्तार ने कहा कि मैंने नए सीजन के बारे में इसके बदलाव से पहले ही मना कर दिया था. मैं इसके बारे में बात नहीं कर सकता हूं लेकिन मैंने कुछ प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं.






फिल्म करेंगे प्रोड्यूसर
रफ्तार ने बताया कि वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मिलकर एक फिल्म भी प्रोड्यूसर कर रहे हैं. जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने साल 2020 में की थी और ये प्रोजेक्ट उनकी प्रायॉरिटी है.


सोनू सूद को दी बेस्ट विशेज
जब रफ्तार से सोनू सूद के शो को ज्वाइन करने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा- सोनू भाइया नया लुक लेकर आएंगे और मैं टीम को नए सीजन के लिए बेस्ट विशेज देता हूं. हालांकि रण भाई जो 18 साल की लेगेसी छोड़कर गए हैं उसे कोई भुला नहीं सकता है.


ये भी पढ़ें: Farhan Akhtar First Wife: पहली पत्नी Adhuna से 6 साल छोटे थे फरहान, 17 साल साथ निभाने के बाद दोनों का हो गया था तलाक!


Vikrant Massey Haldi Ceremony: विक्रांत मेसी ने Sheetal Thakur के साथ लगाए जमकर ठुमके, 'देसी गर्ल' पर किया डांस