मुंबई: अभिनेता रणवीर शौरी ने राज्यसभा सदस्य एवं अभिनेत्री जया बच्चन के ‘‘थाली में छेद करने’’ संबंधी बयान का जवाब देते हुए कहा कि फिल्मी जगत में बाहर से आए उनके जैसे लोगों को किसी ने थाली में सजा कर काम नहीं दिया और उन्होंने इसके बिना ही सफलता हासिल की है.


शौरी ने ट्वीट किया, ‘‘ वे अपने बच्चों के लिए थालियां सजाते हैं, जबकि हम जैसे लोगों को टुकड़े फेंके जाते हैं. हम अपना खाने का डिब्बा खुद पैक करके काम पर जाते हैं. हमें किसी ने कुछ नहीं दिया है. हमारे पास जो है, वह ये लोग हमसे नहीं ले सकते. अगर उनका बस चलता तो वे यह भी अपने बच्चों को दे देते.’’





जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कहा था कि इस मनोरंजन उद्योग के बारे में सोशल मीडिया पर भला-बुरा कहा जा रहा है.


जया बच्चन ने बॉलीवुड में नशीले पदार्थों की तस्करी एवं नशे की लत पर लोकसभा सदस्य रवि किशन और अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा दिये गये बयानों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ जिन लोगों ने इस उद्योग में नाम कमाया, उन्होंने इसे गटर (गंदा नाला) कहा है. मैं इससे पूरी तरह असहमत हूं... मुझे वाकई बड़ा खराब लगा और शर्मिंदगी महसूस हुई, जब कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो इसी उद्योग से आते हैं, ने यह बात कही। मैं नाम नहीं ले रही. यह शर्मनाक है.’


बच्चन ने कहा, ‘‘ जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. गलत बात है. ’’


एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में रवि किशन ने कहा- गंदी थाली को साफ करूंगा, छेद करूंगा
रवि किशन ने कहा कि बॉलीवुड में कुछ लोग खराब हैं, बाकी इंडस्ट्री काफी खूबसूरत हैं. उन्होंने कहा कि कोई मां-बाप नहीं चाहता कि उनका बेटा नशेड़ी हो. मानसिक तनाव से गुजरे. उन्होंने जया बच्चन के थाली वाले बयान पर कहा कि जिस थाली में ड्रग्स जैसी गंदगी रहेगी, वह उसकी सफाई करेंगे. उस थाली में छेद करूंगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने ड्रग्स रैकेट खिलाफ आवाज उठाई है.


उर्मिला ने किया कंगना पर पलटवार कहा- 'उन एक्टर्स का सबूत के साथ नाम बताएं जो ड्रग्स माफिया का हिस्सा हैं'