वीजे और एक्टर रणविजय सिंघा के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. रणविजय दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इस बात की जानकारी रणविजय ने बेहद यूनीक अंदाज़ में अपने फैन्स को दी है.



रणविजय ने इन्स्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में रणविजय को अपनी वाइफ प्रियंका और बेटी कायनात के साथ देखा जा सकता है. फोटो के साथ रणविजय ने एक कैप्शन भी लिखा है जो कुछ इस प्रकार है, ‘मैं तुम तीनों को मिस कर रहा हूं #satnamwaheguru @priankasingha @singhakainaat.’


तस्वीर देखकर समझा जा सकता है कि रणविजय अपने होने वाले बच्चे की ओर ही इशारा कर रहे हैं. रणविजय ने इस दौरान वाइफ प्रियंका के पेट पर हाथ भी रखा हुआ था जो इस बात का इशारा है कि वह जल्द मां बनने वाली हैं.



रणविजय की इस पोस्ट पर रियेक्ट करते हुए एमटीवी रोडीज फेम रघु राम लिखते हैं, ‘आप चारों के लिए ढेर सारा प्यार’. रघु की बात से भी यह कन्फर्म होता है कि रणविजय जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. आपको बता दें कि रणविजय जल्द ही ‘स्प्लिट्सविला 13’ में एक्ट्रेस सनी लियोनि के साथ नज़र आएंगे. रणविजय ने पिछले दिनों स्प्लिट्सविला 13 के सेट्स की तस्वीरें भी शेयर की थीं.