फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने सभी की बेचैनी बढ़ा दी है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रानी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ये मेरी आखिरी पोस्ट है, मैं कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं. फेसबुक और इंस्टाग्राम से दूर रहूंगी और जल्द नई एनर्जी के साथ वापस आऊंगी.





अब रानी चैटर्जी के इस पोस्ट ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है. रानी की एक झलक पाने के लिए उनके लाखों फैंस बेसब्री से इंताजर करते हैं. ऐसे में अब उनको लंबा इंतजार करना पड़ेगा.


रानी चैटर्जी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके तमाम फैंस कमेंट करके उनसे ऐसा नहीं करने की अपील कर रहे हैं. कई फैंस इसकी वजह जानना चाहते हैं तो कई रानी के लिए अपनी दीवानगी जाहिर कर रहे हैं.



रानी ने ऐसे अचानक सोशल मीडिया से दूरी क्यों बनाई, फिलहाल इसकी वजह साफ नहीं है. लेकिन पिछले कुछ समय में कई बड़े सेलेब्स ने यूं अचानक खुद को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा लिया है.


रानी फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं. उनकी फोटो और वीडियोज पर उनके फैंस जमकर कमेंट करते हैं. उनका कोई भी वीडियो या फोटो कुछ मिनटों में ट्रेंड करने लगता है. ऐसे में उनका अचानक सोशल मीडिया छोड़ना सवाल खड़े कर रहा है.





अगर वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो रानी इस वक्त कई प्रोजेक्ट कर रही हैं. उनकी आने वाली फिल्म लेडी सिंघम में वो एक पुलिस कॉप का रोल निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर भी अहम रोल में होंगे.