टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra से मिले Randeep Hooda, हरियाणवी में बोले-‘कसूत्ता मानस’
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने इस मुलाकात की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर से ज्यादा इस पर लिखा कैप्शन चर्चा में है.

Neeraj Chopra met Randeep Hooda: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में देश का मान बढ़ाया है. जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल लाने वाले वो इकलौते खिलाड़ी हैं वहीं देश का गौरव बने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का भारत पहुंचने पर खूब सम्मान हुआ था. और कई इंटरव्यू में ये बात सामने आई थी कि वो बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को बहुत पसंद करते हैं. उनकी सारी फिल्में भी नीरज चोपड़ा ने देखी हैं. यही कारण कि नीरज चोपड़ा और रणदीप हुड्डा (Neeraj Chopra and Randeep Hooda) की खास मुलाकात में दोनों ही काफी खुश नजर आए. रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर नीरज चोपड़ा के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. और उनका कैप्शन हरियाणवी में है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
रणदीप ने नीरज चोपड़ा को बताया कसूत्ता मानस
रणदीप हुड्डा ने इस मुलाकात की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर से ज्यादा इस पर लिखा कैप्शन चर्चा में है. रणदीप ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा – कसुता मानस. नयुए धूम्मा सा ठाणदा रह(जबरदस्त इंसान जो हमेशा ऐसे ही देश को आगे ले जाने वाले काम करेगा). वहीं इसके अलावा रणदीप ने कहा कि ऊंचाई पर पहुंचने के बाद एक इंसान कहा जाता है? ये सवाल बेहद कम लोगों से पूछा जाता है और बहुत कम लोगों के पास इसका जवाब होता है. लेकिन नीरज चोपड़ा से मिलने के बाद लगता है आप ये करते हो.
View this post on Instagram
रणदीप हुड्डा के जबरदस्त फैन हैं नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने अपने हर इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा का जिक्र जरुर किया है. उन्हें उनका बोलने का तरीका और उनकी फिल्में सभी कुछ काफी पसंद है. वहीं जब एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा से पूछा गया कि कौन हीरो उनकी बायोपिक में लीड रोल प्ले कर सकता है तब नीरज ने रणदीप हुड्डा का ही नाम लिया था.
ये भी पढ़ेंः रणदीप हुड्डा के वायरल वीडियो पर भड़कीं ऋचा चड्ढा, कहा- ये बेहद 'घिनौना' मजाक है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























