Ranbir Kapoor Debut on OTT: अब Ranbir Kapoor भी चले OTT की ओर, इस फिल्म से करेंगे डेब्यू!
एबीपी न्यूज़ | 14 Sep 2021 07:38 PM (IST)
Ranbir Kapoor on OTT: ख़बरों की मानें तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘ऐसा वैसा प्यार’ होगा और नाम से ही ज़ाहिर हो रहा है कि यह फिल्म प्यार यानी रोमांस पर आधारित होगी.
रणबीर कपूर
Ranbir Kapoor OTT Debut: एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर जल्द ही OTT प्लेटफ़ॉर्म पर डेब्यू कर सकते हैं. ख़बरों की मानें तो रणबीर की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘ऐसा वैसा प्यार’ होगा और नाम से ही ज़ाहिर हो रहा है कि यह फिल्म प्यार यानी रोमांस पर आधारित होगी. इस फिल्म में प्यार के डिफरेंट शेड्स को बेहद क्रिएटिव अंदाज़ में फ़िल्माने की तैयारियां की जा रही हैं. आपको बता दें कि ‘ऐसा वैसा प्यार’ OTT प्लेटफ़ॉर्म इरोज़ नाउ (Eros Now) पर रिलीज की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चूंकि यह एक रोमांटिक फिल्म होगी जिसे OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि रणबीर इस प्रोजेक्ट से जुड़ें .हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि रणबीर ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भरी है या नहीं. इस बीच प्रोजेक्ट से जुड़ी अन्य डिटेल्स भी बाहर आई हैं. इसके मुताबिक़ ‘ऐसा वैसा प्यार’ में कुल 4 अलग-अलग कहानियां होंगी जो एक-दूसरे से क्लैश होती नज़र आएंगी. बात यदि रणबीर के करियर फ्रंट की करें तो एक्टर के लिए 2021 और 2022 काफी बिज़ी साल होने वाला है.
आपको बता दें कि रणबीर कपूर कई बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. इन फिल्मों में फिल्ममेकर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र शामिल है. इस फिल्म में रणबीर के साथ ही अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट मुख्य रोल में नज़र आने वाले हैं. वहीं, रणबीर की अन्य फिल्मों में बैजू बावरा, शमशेरा, डेविल और फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी की अंदाज़ अपना-अपना 2 शामिल है. इसके साथ ही रणबीर कपूर फिल्ममेकर लव रंजन की एक अनाम फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ नज़र आने वाले हैं. वहीं, एक्टर की झोली में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल भी है जो साल 2022 में रिलीज की जाएगी.