Ranbir Kapoor in Animal movie: फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy Vanga) की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी अप्रैल 2022 में शुरू होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. वहीं, अप्रैल से शुरू होने वाली इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर तक चलने की ख़बरें सामने आ रही हैं. आपको बता दें कि संदीप रेड्डी वंगा इससे पहले शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) को डायरेक्ट कर चुके हैं.




 
फिल्म ‘एनीमल’ में रणबीर कपूर के साथ ही अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणिति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल इन सभी स्टार्स की डेट्स और शूटिंग शैड्यूल पर काम चल रहा है. ख़बरों की मानें तो यह फिल्म एक गैंग्स्टर बेस्ड फैमिली ड्रामा होगी जिसमें इमोशंस के साथ-साथ भरपूर एक्शन भी दर्शकों को देखने को मिलेगा. बताया तो यहां तक जा रहा है कि रणबीर कपूर फिल्म एनिमल में एक ‘साइकोपैथ’ की भूमिका में नज़र आएंगे. 




 
वैसे आपको बता दें कि फिलहाल रणबीर कपूर फिल्ममेकर लव रंजन की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर नज़र आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का ज़्यादातर हिस्सा शूट हो चुका है और कुछ हिस्सा जो विदेश में शूट होना है सिर्फ वही बाकी रह गया है. ख़बरों की मानें तो लव रंजन की इस फिल्म का बचा हुआ हिस्सा अगले साल की शुरुआत में शूट कर लिया जाएगा. फिल्ममेकर लव रंजन की फिल्म अगले साल 2022 में रिलीज कर दी जाएगी वहीं, फिल्म एनिमल के बारे में ख़बर है कि यह फिल्म साल 2023 में रिलीज की जाएगी.


फिल्म ‘Shamshera’ के निर्माताओं ने Ranbir Kapoor को उनके जन्मदिन पर दिया सबसे अलग तोहफा


झील के सामने बैठ डूबते सूरज को निहारते दिखे Ranbir Kapoor, कंधे पर सिर रखकर Alia Bhatt ने कर दिया इज़हार ए इश्क, बोलीं – जिंदगी बन गए हो तुम