बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बार सुर्खियों में बने रहते है. कभी किसी को डेट करते दिखाई देते है तो कभी किसी को डेट करते हुए स्पॉट होते हैं. इन दिनों रणबीर कपूर आलिया भट्ट को डेट कर रहे है और शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इंटरनेट पर रणबीर कपूर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पहले रिलेशनशिप को लेकर बात कर रहे है कि कब और कैसे बनी थी उनकी पहली गर्लफ्रेंड.
आपको बता दें. ये वीडियो कपिल शर्मा के शो का वीडियो है जिसमें रणबीर कपूर एक गेस्ट के रुप में दिखाई दे रहे हैं. कपिल शर्मा के शो में ऑडियंस के बीच बैठी महिला ने रणबीर से पूछा कि ‘आजतक आपने बहुत सारी लड़कियों को डेट किया है. क्या आपको याद है कि आपने फर्सट डेट किसको किया था?’ जिसके जवाब में रणबीर कपूर कहते है हां मुझे बिल्कुल याद है मैं आठवी क्लास में पढ़ रहा था. किसी की छत पर एक पार्टी चल रही थी.’
रणवीर कपूर आगे कहते है कि, ‘शाम के करीब सात बज रहे थे और सूरज छुप रहा था. तो मेरी नजर एक लड़की पर पड़ी जो कोने में बैठ कर रो रही थी. उसे देख मैं उसके पास गया और पूछा तुम क्यों रो रही हो. लड़की ने बोला मै तुम पर विश्वास नहीं करती हूं. जिसे सुनकर मैं हैरान हो गया था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या बोलूं फिर उसके बाद मैंने सीधा हाथ बाहर निकाला और कहा क्या अब तुम मुझ पर विश्वास कर सकती हो?' कपिल द्वारा ये पूछा गया कि फिर उसके बाद क्या हुआ. जिसके जवाब में रणबीर कपूर कहते है कि ‘उसके बाद फिर वो मेरे साथ कभी डेट पर नहीं गई.’