बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने दिवाली के खास मौके पर अपने-अपने फेमस लुक से फैन्स का दिल जीत लिया. दिवाली के अवसर पर अभिनेता रणबीर कपूर ने लाल रंग का कुर्ते पहना. इस लुक में वह काफी हैंडसम लग रहे हैं. इस तस्वीर को उनके फैन पेज द्वारा शेयर किया गया. वहीं, दिवाली के खास मौके पर आलिया भट्ट पिंक लहंगे में नजर आईं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी 2 तस्वीरें शेयर कीं. इस तस्वीरों में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

आलिया भट्ट ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''इस दिवाली मैं कुछ अलग करना चाहती थी, इसलिये इस बार मैं कुछ अलग पहना. यह लहंगा इतने सारे अद्भुत लोगों के प्यार का एक श्रम है. आप सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'' तस्वीरों में आलिया को स्टनिंग इयररिंग्स और बिंदी लगाये हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर 10 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

आपको बता दें कि आलिया और रणबीर दोनों जल्द ही 'ब्रह्नास्त्र' फिल्म में नज़र आने वाले हैं जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का निर्माण काफी बड़े बजट में किया जा रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में होंगे. फिल्म में अभिनेता नागार्जुन भी नजर आएंगे. फैन्स दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिये बेताब हैं.

ये भी पढ़ें:

अभिनेता पंकज त्रिपाठी का बड़ा खुलासा, बताया- वो कैसे निभा पाते हैं इतने गंभीर रोल