रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. इन्हें बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक माना जाता है. दोनों अपनी क्यूटनेस से एक दूसरे को कॉम्लिमेंट करते नजर आते हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कई बार एक साथ मंच पर पहुंचे उस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जो कैमरे में कैप्चर हो गया. जो भी कैप्चर हुआ वो बहुत ही ज्यादा क्यूट रहा. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं. आलिया भट्ट इस दौरान अपने स्कर्ट पर चिपके हुए रेशे को निकालती हुई दिखाई दे रही हैं और उसे हाथों में इकट्ठा कर रही हैं.

रणबीर की इसी बीच नजर पड़ती है और वो अपना हाथ आगे बढ़ा देते हैं. उसके बाद इस वेस्ट मटीरियल को आलिया उनके हाथों में रख देती हैं और रणबीर बड़े प्यार से उसे अपनी जेब में रख लेते हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. रणबीर और आलिया की कुछ और वीडियोज हैं जिसमें पब्लिक के सामने मंच पर उनकी क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. आलिया को अक्सर रणबीर के लिए खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हुए देखा गया है. देखिए, ये वीडियोज.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज यानी 14 अप्रैल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 13 अप्रैल को आलिया और रणबीर की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था. जिसमें इस कपल की फैमली और फ्रेंड्स शामिल हुए थे. रिद्धिमा कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट, महेश भट्ट, राहुल भट्ट, करण जौहर और अयान मुखर्जी जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- बहन के कपड़े चुराकर अपनी गर्लफ्रेंड्स को गिफ्ट कर देते थे रणबीर कपूर, रिद्धिमा ने खुद किया था खुलासा   

ये भी पढ़ें:- श्रद्धा आर्या ने सगाई के बाद जब कर लिया था ब्रेकअप, वजह ऐसी जिसे जान हो जाएंगे हैरान