फिल्म बाहुबली में 'भल्लालदेव' का किरदार निभाने वाले साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने अपनी सेहत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. राणा दग्गुबाती के अनुसार, वह किडनी और दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें स्ट्रोक या हेमरेज जैसी कोई गंभीर समस्या होने के 70 प्रतिशत चांसेस थे.
हाल ही में सामन्था अक्किनेनी के चैट शो ‘सैम जैम’ में राणा ने अपनी सेहत को लेकर यह खुलासा किया है. राणा दग्गुबाती कहते हैं, “फास्ट फॉरवर्ड में चल रही लाइफ में पॉज़ का बटन भी होता है. मुझे एक साथ बीपी, हार्ट के आस-पास कैल्सिफिकेशन और किडनी फेलियर जैसी समस्या का सामना करना पड़ा था...स्ट्रोक या हेमरेज जैसी कोई गंभीर समस्या होने के 70 प्रतिशत चांसेज थे और 30 प्रतिशत चांस थे कि मैं शायद बचूं भी नहीं”.
आपको बता दें कि राणा दग्गुबाती को लेकर ऐसी भी अफवाह थी कि उन्होंने विदेश जाकर किडनी ट्रांसप्लांट करवाया है. हालांकि, राणा दग्गुबाती के नजदीकी लोगों ने इन सभी बातों का खंडन करते हुआ कहा था कि यह इंटरनेशनल ट्रिप उनके एक अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है.