कंगना रनौत को हाल ही में 'मणिकर्णिका'  और 'पंगा' फिल्मों में शानदार रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड के लिए चुना गया. वहीं उनकी फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देख लोग उनके काम की तारीफ कर रहे हैं.

जाने-माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने कंगना रनौत की जमकर तारीफ की है.  उन्होंने सोशल मीडिया पर सबके सामने कंगना से माफी भी मांगी है. रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर लिखा, “कंगना ...मैं कुछ बातों में और कुछ अतिशयोक्तियों पर आपसे असहमत हो सकता हूं, लेकिन मैं आपको सलाम करता हूं . सुपर डुपर थलाइवी के लिए... फिल्म का ट्रेलर शानदार है और मैं ये कह सकता हूं कि स्वर्ग में जयललिता भी इसे देखकर रोमांचित हो रही होंगी'.”

इसके बाद रामगोपाल वर्मा से ट्विटर पर ही माफी मांगी. उन्होंने लिखा, “कंगना जो भी मजबूत राय रखता है, उसे कड़ी प्रतिक्रियाएं मिलती ही हैं. मैं ये स्वीकार करना चाहूंगा कि मुझे लगा था कि आपने कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ा कर बोल दिया था जब आपने खुद की हॉलीवुड की महान हस्तियों से तुलना की थी. लेकिन अब मैं माफी मांगता हूं और इस बात से सौ प्रतिशत सहमत हूं कि इस दुनिया में आपके जैसी बहुमुखी प्रतिभा वाली एक्ट्रेस नहीं है'.”

रामगोपाल वर्मा की बात पर कंगना ने लिखा, “सर! ... मैं आपकी बात से सहमत हूं... मुझे आप बहुत पसंद है और मैं आपकी हमेशा बहुत सराहना करती हूं. अहंकार से भरी इस मृत पड़ी दुनिया में जहां लोगों का इगो और प्राइड बहुत ही जल्दी आहत हो जाया करता है. वहीं आप किसी बात को इतनी गंभीरता से नहीं लेते हैं. यहां तक कि आप खुद को भी गंभीरता से नहीं लेते हैं. मैं आपकी इस खूबी की तारीफ करती हूं...मेरी तारीफ करने के लिए धन्यवाद'.

यह भी पढ़ें:

तलाक के बाद Kareena Kapoor से शादी पर बोले थे Saif Ali Khan, 'हर पुरुष को कम उम्र की लड़की से ही शादी करनी चाहिए'