Chandrakant Pandya Death: टेलीविजन के चर्चित पौराणिक सीरियल रामायण (Ramayan) में निषाद राज का किरदार निभाने वाले एक्टर चंद्रकांत पंड्या (Chandrakant Pandya) का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी को-स्टार और शो में सीता की भूमिका निभाने वाले दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhaliya) ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की और लिखा कि भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, चंद्रकांत पंड्या-रामायण के निषाद. 




दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शो रामायण में चंद्रकांत ने भगवान राम के बचपन के दोस्त की भूमिका निभाई थी जिसकी वजह से उन्हें काफी तारीफ मिली थी. इस शो के अलावा उन्होंने प्रेम लगन, प्यार हो गया, परिवार ना पंखी, होते होते प्यार हो गया आदि कई फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वह कई गुजराती फिल्मों में भी नजर आए. 




आपको बता दें कि इससे पहले रामायण शो के एक और चर्चित एक्टर अरविंद त्रिवेदी का निधन पिछले दिनों हो गया था. वह सीरियल में रावण की भूमिका निभाकर जबरदस्त तरीके से पॉपुलर हुए थे. उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई थी. रामायण एक्टर सुनील लाहिड़ी ने उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था, बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई अब हमारे बीच नहीं रहे, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. अरविंद त्रिवेदी के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अरविंद त्रिवेदी की तबियत पिछले कुछ सालों से नासाज थी और उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बता दें कि रामायण का प्रसारण 1987 में हुआ था. शो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लोग इस सीरियल में भगवान की भूमिका निभाने वाले कई कलाकारों को रियल लाइफ में देखते ही उनके पैर छू लेते थे. 


Kriti Sanon Reaction: Amitabh Bachchan के 'कॉलेज दिन याद आए' वाले कमेंट पर एक्ट्रेस Kriti Sanon ने दिया गजब का रिएक्शन


Bachchan Family: दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की को बच्चन परिवार की बहू बनाकर घर लाई थीं जया बच्चन, अब ऐसे हैं सास-बहू के रिश्ते