डॉग के साथ Ram Kapoor की ये क्यूट नोंक-झोंक देखकर आपको भी आ जाएगा प्यार
एबीपी न्यूज़ | 04 Feb 2021 03:26 PM (IST)
इस वीडियो में राम अपने डॉग के बेड पर लेट जाते हैं जिससे वह बेहद गुस्सा हो जाता है और भौंक-भौंक कर अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए राम को अपने बेड से हटाने की कोशिश करता है.
कसम से (Kasam Se), बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain) जैसे टीवी शो और कई फिल्मों में नजर आ चुके राम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में राम ने अपने डॉग पोपई के साथ क्यूट वीडियो शेयर किया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राम अपने डॉग के बेड पर लेट जाते हैं जिससे वह बेहद गुस्सा हो जाता है और भौंक-भौंक कर अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए राम को अपने बेड से हटाने की कोशिश करता है. राम भी उसके गुस्से का बराबरी से जवाब देते हैं और बेड से नहीं हटते. ये देखकर पोपई बहुत गुस्सा हो जाता है लेकिन अंत में राम हार मान जाते हैं और पोपई को उसका बेड दे देते हैं जिसके बाद वह आराम से उसपर जाकर लेट जाता है. वीडियो में दोनों की क्यूट नोंकझोंक सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत पसंद आ रही है और वीडियो पर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं. वैसे, ये पहले बार नहीं है. राम अक्सर पोपई के क्यूट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. राम कपूर की पत्नी गौतमी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वह पोपई को मसाज करती नज़र आ रही थीं.