एक्टर राम कपूर द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर किया गया एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 60 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में राम कपूर के क्यूट डॉगी ‘पोपाय’ को देखा जा सकता है. वीडियो में दिखाई देता है कि पोपाय बड़े आराम से अपनी मां, यानी राम कपूर की वाइफ गौतमी कपूर से साथ सो रहा है.





एक्टर राम कपूर की इस दौरान एंट्री होती है और वह बड़े ही आश्चर्य से पूछते हैं ये क्या हो रहा है ? यही नहीं इस क्यूट से वीडियो के साथ राम कपूर ने कैप्शन में ‘हे भगवान’ भी लिखा है. आपको बता दें कि राम कपूर अक्सर अपने क्यूट डॉगी पोपाय के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.



इससे पहले भी राम कपूर ने पोपाय का एक वीडियो शेयर करते हुए मज़ाक-मज़ाक में अपनी वाइफ गौतमी के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर की थी. राम कपूर ने कहा था कि 17 साल की शादीशुदा लाइफ में कभी गौतमी ने उनसे उतना प्यार नहीं किया जितना पोपाय को मिला है. आपको बता दें कि इस वीडियो में भी गौतमी को पोपाय को हाथ से खाना खिलाते हुए देखा जा सकता है.


 


आपको बता दें कि राम कपूर और गौतमी की जोड़ी सबसे पहले 90 के दशक में आए सीरियल ‘घर एक मंदिर’ में नज़र आई थी. कहते हैं यहीं से दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई थी, जिसके बाद 13 फरवरी 2003 को इन्होंने शादी कर ली थी.