टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा और एक बड़ा धमाका होगा. सीरियल में आए दिन इतने ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसकी वजह से ऑडियंस आने वाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करती है. यही वजह है कि ये शो अक्सर टीवी टीआरपी की लिस्ट में नंबर एक पर बना हुआ है.
ऑडियंस रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे की केमेस्ट्री को काफी ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं. और अब आडियंस के इस एन्जॉयमेंट डोज डबल होने वाला है. हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप आने वाले एपिसोड को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो जाओगे. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो में 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम राम कपूर एंट्री करने वाले हैं.
यहां देखिए अनुपमा का वीडियो-
वनराज से तलाक के बाद होगी मुलाकात
शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की अनुपमा और वनराज का तलाक हो जाएगा. इसके बाद काव्या अपने असली रंग दिखाना शुरू करेगी. वहीं, वनराज से तलाक लेने के बाद अनुपमान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेंगी और अपनी डांस अकादमी पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देंगी. इसी दौरान उनकी मुलाकात एक ऐसे शख्स होगी जो उन्हें दोबारा प्यार और रिश्तों की अहमियत बताएगा.
यहां देखिए राम कपूर का इंस्टाग्राम पोस्ट-
बनेंगे लव इंटरेस्ट
ये शख्स कोई और नहीं राम कपूर होंगे. हालांकि शो में उनका नाम क्या होगा, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वह शो में अनुपमा के लव इंटरेस्ट के किरदार में दिखाई देंगे. माना जा रहा है कि राम कपूर के आने के बाद शो की टीआरपी में और भी उछाल आएगा. हालांकि शो को कई पॉपुलर टीवी शो से टक्कर मिल रही है. शो को 'इमली' और 'गुम है किसी के प्यार से' टक्कर मिल रही है.
ये भी पढ़ें-
फैंस को पसंद आया Sanjay Dutt का नया लुक, बेटी त्रिशाला ने भी दिया अपना रिएक्शन