फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने आज बॉलीवुड फैंस को फिल्म 'मासूम' के सेट से एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. साल 1983 की इस फिल्म में जुगल हंसराज, उर्मिला मातोंडकर के साथ शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को फिल्ममेकर शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था. 


राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर डायरेक्टर के साथ कलाकारों की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में, कोई भी तुरंत जुगल हंसराज और उर्मिला मातोंडकर को पहचान सकता है, जो फिल्म में बाल कलाकार थे. इस फिल्म में नसीरुद्दीन और शाबाना आजमी उनके पैरेंट्स बने थे. इस तस्वीर में सभी लोग मुस्कुरा रहे हैं. 


राम गोपाल वर्मा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "देखिए कैसे मासूम शेखर कपूर अपने कलाकारों के साथ मासूम के बगल में खड़े दिख रहे हैं." इसके साथ ही उन्होंने आंखों में प्यार भरे इमोजी का इस्तेमाल भी किया है. 


यहां देखिए राम गोपाल वर्मा का ट्वीट-






फैंस भी कर रहे हैं ऐसे कमेंट


फैंस भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा,"सच में शेखर कपूर बहुत ही मासूम और स्वाभाविक व्यक्ति दिख रहे हैं." एक अन्य फैन ने लिखा,"बहुत बढ़िया तस्वीर और ऑसम मूवी, शेयर करने के लिए थैंक्यू." एक तीसरे फैन ने कमेंट में लिखा, "मुझे हमेशा लगता है कि शेखर कपूर और फिल्में बना सकते थे."


शेखर कपूर की पहली फिल्म


'मासूम'  शेखर कपूर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. मासूम की स्क्रीनप्ले, डायलॉग और गीत गुलजार ने लिखे थे जबकि म्यूजिक आरडी बर्मन ने दिया था. यह फिल्म शेखर की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है. मासूम के बाद, शेखर ने मिस्टर इंडिया, बैंडिट क्वीन, एलिजाबेथ और न्यूयॉर्क, आई लव यू सहित केवल कुछ ही फिल्मों का डायरेक्शन किया है. 


ये भी पढ़ें-


Divyanka Tripathi को मिला 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' का ऑफर, एक्ट्रेस ने किया कंफर्म


बेटी वामिका के मैट पर बैठे विराट अनुष्का का ये वीडियो हो रहा है वायरल, देखें घर के अंदर का ये नजारा