बिग बॉस सीजन 14 के घर में राखी सावंत एंटरटेनमेंट क्वीन हैं. वो शो में पहले दिन से कंटेस्टेंट्स और फैंस को एंटरटेन करते हुए आयी है लेकिन अब कुछ ऐसा हो गया जिससे वो रोने लगी. शो के मेकर्स ने प्रोमो वीडियो शेयर किया जिसमें राखी रोते दिख रही हैं.

दरअसल, उनके रोने के पीछे उनके पति रितेश हैं. राखी अपने पति को याद कर के इतना इमोशनल हो गई कि वो अपने आंसू रोक नहीं पायी और रोने लगी. प्रोमो वीडियो में राखी कैमरे के सामने बोलते दिखी कि, हमने साथ कभी वेलेंटाइन डे नहीं सेलीब्रेट किया है. हैप्पी वेलेंटाइंस डे.

अपने पति को याद कर के रोई राखी सावंत

उन्होंने अपने कैमरे के सामने अपने पति से कहा कि, "मुझे लगता था कि तुम मेरी किस्मत हो, लेकिन मुझे अब कुछ नहीं पता. मैं उम्मीद करती हूं तुमसे जल्द मुलाकात हो." अपनी बात कहने के बाद राखी अपने पति को याद कर के एक प्यार का नगमा गाना गाती हैं और रोने लगती हैं. राखी के इस वीडियो पर शो में देखे गए विकास गुप्ता ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, "भगवान करें आपको वो प्यार मिले जिसकी आप हकदार हो."

बॉस सीजन 14 राखी के नाम से जाना जाएगा- काम्या पंजाबी

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि, "शो का विनर कोई भी हो बिग बॉस सीजन 14 राखी के नाम से जाना जाएगा." उन्होंने कहा कि, "वो कहा से लेकर आती हैं इतना एंटरटेमेंट." उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, "राखी जितना आसानी से हसाती हैं उतनी ही आसानी से उन्होंने रुला भी दिया."

वहीं, बिग बॉस में एक टास्क देखने को मिला जिसमें उन्हें पति रितेश के भेजे खत को नष्ट करने की बात की. टास्क में टिके रहने के लिए बिग बॉस ने उन्हें रितेश का भेजा हुआ खत फाड़ ने को कहा. राखी रितेश के इस खत से काफी अटैच्ड देखी गई है उनके लिए ये फैसला लेना बेहद मुश्किल वाला था. राखी ने फैसला लेने से पहले कहा कि, "वो अपने पति से प्यार करती हैं. अगर वो इस खत को नष्ट करती हैं तो वो बहुत दुखी होंगी."

उन्होंने आगे कहा कि, "लेकिन उस रिश्ते का मतलब ही क्या है जहां मैंने खुद अपने पति को 2 साल से नहीं देखा." उन्होंने कहा कि, "मेरा पति मुझे किसी भी तरह अपनी पत्नी होने का अहसास नहीं दिलाता. अगर वो मेरे पैसो के मामले में थोड़ी मदद करता तो वो कभी बिग बॉस के घर में नहीं आती. लेकिन उन्होंने मेरी मदद नहीं की." उन्होंने अपनी इस शादी को झोल बताया और कहा कि, "उनके पति ने शादी के बाद बताया कि वो पहले से ही शादीशुदा है और उनके बच्चे भी हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए इस पल बिग बॉस ज्यादा महत्वपूर्ण है जिसके बाद उन्होंने पति के भेजे खत को नष्ट कर दिया.

यह भी पढ़ें.

Petrol at ₹100: पेट्रोल की कीमतें बढ़ीं, Akshay Kumar, Amitabh Bachchan को खरी खोटी सुना रहे लोग, जानिए मामला

Yeh Hai Mohabbatein फेम Shireen Mirza को उनके बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, जल्द हो सकती है शादी