बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की कंटेस्टेंट राखी सावंत (Rakhi Sawant)अपनी रियल लाइफ से लेकर रील लाइफ को सबसे सामने शेयर करते हुए आई थीं. भले ही बिग बॉस सीजन 14 खत्म हो चुका हो लेकर घर के कुछ कंटेस्टेंट अपने बयान तो कोई अपनी फोटोज को लेकर खुर्खियों में बना हुआ है. इस लिस्ट में राखी सावंत का नाम शामिल है जो बिग बॉस के घर से बाहर अपने फैन्स और जनता को शुक्रिया अदा करती हुई दिखाई दी थीं और साथ ही एक राज़ को भी खोलते हुए दिखाई दीं. राखी सावंत ने बताया था कि वो बिग बॉस के घर में आने से पहले बैंक करप्ट हो चुकी थीं.
इस सीजन की ट्रॉफी रुबीना दिलैक ने अपने नाम की है. राखी सावंत भी फिनाले के टॉप कंटेस्टेंट तक पहुंची थीं लेकिन उन्होंने 14 लाख रुपये लेकर शो से बाहर जाने का फैसला किया था. राखी सावंत ने 'बिग बॉस' के घर में सदस्यों और दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. राखी सावंत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, ‘मुझे 14 लाख रुपय की सख्त जरुरत थी ताकि वो घर जाकर अपनी मां का सही इलाज करवा सके. इसलिए मैंने वो 14 लाख का बैग उठाया और बिग बॉस के घर से बाहर हो गई. बिग बॉस ने मेरी बहुत मदद की है.’
राखी सावंत आगे बताती हैं कि, ‘मैं घर से 14 लाख इसलिए लेकर निकली क्योंकि मैंने पिछले तीन साल में मेरी मां की कई सर्जरी करवाई. मैं सच बोलू तो मैं अपनी मां का इलाज करवाते-करवाते बैंक करप्ट गई थी. मेरे बैंक के खाते में कुछ भी नहीं बचा था. मुझे कोई भी पद नहीं चाहिए था बस मुझे पैसों से मलतब था जिससे मैं अपनी मां का इलाज करवा सकू.’