पहली बार Priyanka Chopra के साथ काम करके Rajkummar Rao को कैसा लगा, जानिए
एबीपी न्यूज़ | 18 Jan 2021 07:25 PM (IST)
'द व्हाइट टाइगर' में राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी नज़र आने वाली है. दोनों इस फिल्म में पति-पत्नी की भूमिका में नज़र आएंगे.
अमेरिकन ड्रामा फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' 22 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 2008 में आई अरविंद अडिगा की नॉवेल द व्हाइट टाइगर से अडाप्ट की गई है. फिल्म को लेकर प्रियंका और राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में कई बातें कही. राजकुमार ने कहा कि उन्होंने 2008 में आई नॉवेल पढ़ी थी और जब उनके पास इस फिल्म का ऑफर आया तो वह इससे इनकार नहीं कर सके. प्रियंका ने भी कुछ ऐसा ही कहा. दोनों ने एक-दूसरे के काम की तारीफ की. प्रियंका ने कहा, सेट पर राजकुमार इतनी बातें करते थे कि लगता नहीं था उनका काम पर फोकस है लेकिन वह सीन में इस कदर घुस जाते थे जैसे कोई प्रोफेशनल एक्टर करता है. मैं इनके काम से बहुत प्रभावित हूं, जैसी फ़िल्में इन्होंने की हैं वो इंडियन सिनेमा के लिए ही बनी हैं. वहीं राजकुमार ने कहा कि इस फिल्म की बदौलत उन्हें प्रियंका को पर्सनली जानने का मौका मिला. प्रियंका बेहद प्यारी लड़की हैं और अपने काम में तल्लीन रहती हैं. दोनों ने इंटरनेशनल डायरेक्टर रमीन बहरानी की भी तारीफ की. प्रियंका ने रमीन से मुंबई में पहली मुलाकात का जिक्र किया और बताया कि जब वह दो घंटे के लिए मिले तो इस फिल्म को लेकर उनकी कोई बात नहीं हुई. दोनों ने वर्ल्ड सिनेमा और रमीन द्वारा बनाई गई बेहतरीन फिल्मों पर चर्चा की.