The Kapil Sharma Show: किसी स्टार की फिल्म रिलीज़ होने वाली हो और वो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में दस्तक ना दें ऐसा तो कम ही होता है. कपिल के शो में आने का तो स्टार्स को इंतज़ार रहता है कि कब उनका अगला प्रोजेक्ट रिलीज़ हो और कब वो कपिल के शो में प्रमोशन के लिए पहुंचे. तो इस वीकेंड कपिल शर्मा के घर तशरीफ लाने वाले हैं फिल्म एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar rao) और भूमि पेडनकर ( Bhumi pednekar). उनके साथ इस दौरान मौजूद होंगे निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी. राजकुमार और भूमि यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'बधाई दो' (Badhaai Do) का प्रमोशन करने पहुंचने वाले हैं.

सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एपिसोड का एक टीज़र रिलीज़ किया है जिसमें कपिल तीनों स्टार्स के साथ फनी बातें और हमेशा की तरह उनकी खिंचाई करते दिख रहे हैं. लेकिन प्रोमो में जो ध्यान देने वाली बात है वो ये कि स्टार्स की खिंचाई करने वाले कपिल ने जब राजकुमार को निशाना बनाया तो राजकुमार ने उल्टा उनपर ही निशाना साध लिया. कपिल ने राजकुमार को शादी का नाम लेकर छेड़ा तो एक्टर ने ऐसा जवाब दिया कि एक सेकेंड के लिए कपिल भी सकपका गए. लेकिन कपिल तो कपिल हैं... हाज़िर जवाबी में भला उनसे कौन जीत पाया है. राजकुमार की बात का कपिल ने भी ऐसा जवाब दिया  कि सबकी हंसी छूट गई. 

कपिल कहत हैं 'राजकुमार शादीशुदा हैं इस वक्त' तो राजकुमार जवाब देते हैं 'कितनी बार बोलोगे डेढ़ साल में दो बच्चे करने का रिकॉर्ड आपके पास ही है...'. इस पर कपिल तपाक से जवाब देते हैं देखिए भाईसाहब आप फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं तो हमसे भी जो बनता है वो हम कर रहे हैं. कॉमेडियन का जवाब सुनकर सबकी हंसी छू जाती है. देखें मजेदार वीडियो.

तीन बार हुए तैयार....फिर भी Lata Mangeshkar के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गए Dharmendra?