चाहे कॉमेडी हो या हॉरर, रोमांस हो या फिर थ्रिलर….अगर आपको हर रोल में फिट होने वाले एक्टर की तलाश है तो राजकुमार राव पर आपकी तलाश आकर खत्म हो जाएगी. एक ऐसा एक्टर जो अपने आप को हर रोल में ढालकर हर बार खुद को एक बेहतरीन कलाकार साबित करता है. वहीं लगता है राजकुमार अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी में भी बखूबी जुटे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका नया लुक नज़र आ रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि राजकुमार अपनी फिजिक को लेकर कितनी मेहनत कर रहे हैं और कर भी चुके हैं.

फोटो शेयर कर दिखाए मसल्स

राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है इसमें उनकी बेहतरीन Physic नज़र आ रही है. इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने मेहनत के फल का जिक्र किया है जो कितना मीठा होता है. राजकुमार ने ये भी बताया कि जितना मीठा फल आपको चाहिए उतनी ही मेहनत भी करनी होगी. वहीं खास बात ये है कि इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट किया है.

क्या कहा प्रियंका ने

प्रियंका ने कमेंट करते हुए कहा कि मेहनत का फल किस्मत के फल से भी मीठा होता है. वहीं सिर्फ प्रियंका ही नहीं बल्कि राजकुमार की इस पोस्ट पर उनके फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. और उन्हें राजकुमार का ये अंदाज़ भी खूब पसंद आ रहा है. 

राजकुमार राव की 7 फिल्में रिलीज़ के लिए लाइन में

अक्सर अक्षय कुमार को ही सबसे ज्यादा बिज़ी स्टार समझा जाता है. लेकिन इस वक्त राजकुमार राव अक्षय से भी ज्यादा बिज़ी हैं. क्योंकि उनके पास फिल्मों की भरमार है. एक के बाद एक उनकी लगभग 7 फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. हाल ही में छलांग और लूडो रिलीज़ हो चुकी हैं तो वहीं अब रुही अफसाना, बधाई हो 2, हम दो हमारे दो,  द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्में राजकुमार की झोली में हैं. तो वहीं ख़बर है कि जाह्नवी कपूर के साथ भी वो एक फिल्म में नज़र आने वाली है जिसका टाइटल अब तक सामने नहीं आया है.