Rajesh Khanna Life: इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना आज हमारे बीच नहीं हैं, हालांकि आज भी उनसे जुड़े किस्से कहानियां लोगों के बीच सुने और सुनाए जाते हैं. राजेश खन्ना को लेकर एक समय कहा जाता था कि ‘ऊपर आका और नीचे काका’. कहते हैं कि रोमांस के हीरो राजेश खन्ना का दौर ऐसा था कि वे जिस भी फिल्म में होते उसका सुपरहिट होना तय हो जाता था. राजेश खन्ना के प्रति लोगों में दीवानगी इस कदर थी कि उनकी कार को लड़कियां चूमकर लाल कर दिया करती थीं. यही नहीं, लड़कों के बीच भी राजेश खन्ना जैसी हेयरस्टाइल और कपड़े पहनने का चलन काफी आम था.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना के कुछ फैन्स तो ऐसे भी थे जो उन्हें अपने खून से लिखा लैटर भेजा करते थे. बहरहाल, आज हम आपको राजेश खन्ना से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं जिसे पढ़ आपको भी आश्चर्य होगा.

ख़बरों की मानें तो राजेश खन्ना को एक बार बुखार हो गया था. यह खबर जब उनके फैन्स को मिली तब सब चिंता में पड़ गए. एक के बाद एक ख़बरें आने लगीं कि कुछ फैन्स मंदिर में राजेश खन्ना की सलामती के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं, कुछ ख़बरें ऐसी भी आईं जहां राजेश खन्ना के फैन्स ने उनके जल्द ठीक होने के लिए व्रत आदि रखा था. 

 हालांकि, सबका ध्यान खींचा एक दूसरी ही खबर ने, जहां राजेश खन्ना के फैन्स ने ऐसा कुछ कर दिया जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी. असल में राजेश खन्ना को बुखार में देख इन फैन्स ने काका के पोस्टर पर ही ठंडे पानी की पट्टी रखना शुरू कर दिया था. बहरहाल, आपको बता दें कि साल 2012 में कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ते हुए राजेश खन्ना का निधन हो गया था.

Lock Upp : अंजलि अरोड़ा ने कहा 'गटर' तो भड़कीं अज़मा, बोलीं- 'लड़कों को पटाने के लिए उनके...'

Shahid Kapoor Cheated: शाहिद कपूर को इस फेमस सेलिब्रिटी ने किया था चीट, इशारों-इशारों में एक्टर ने खुद किया खुलासा