हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के लव अफेयर की बात करें तो कई ऐसी एक्ट्रेस और मॉडल के नाम सामने आते हैं जिनसे हम वाकिफ हैं. हालांकि अपने दशक में कई लव अफेयर के बाद काका का दिल एक बेहद की अहम एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) पर आ गया था. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna Marriage) और डिंपल कपाड़िया ने फिर शादी कर ली. दोनों ने साल 1973 में शादी की थी उस समय डिंपल सिर्फ 15 साल की थीं. लेकिन राजेश खन्ना का नाम शादी से पहले टीना मुनीम (Tina Ambani) से लेकर मुमताज (Mumtaz) तक से जुड़ चुका था.

लेकिन ऐसा क्या हुआ जब डिंपल कापाड़िया ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna Love Affair) से ये कह दिया कि आपको मुमताज से ही शादी करनी चाहिए थी. आपको बता दें, मुमताज के साथ राजेश खन्ना ने कुल मिलाकर 8 फिल्मों में साथ काम किया था. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और रोमांस को लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन दोनों का नाम फिल्मी पर्दे के बाहर भी जोड़ा जाने लगा था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राजेश खन्ना और मुमताज की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी. दोनों की इस बॉन्डिंग को देख डिंपल कपाड़िया ने काका से कह दिया था कि, ‘आपको मुमताज से ही शादी कर लेनी चाहिए थी.’

डिंपल कापाड़िया के संग मुमताज के रिश्ते

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जब भी डिंपल अखबार में अपने पति का नाम मुमताज से जुड़ा देखती थीं तो उनको बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था. फिल्म की शूटिंग के सेट पर डिंपल पहुंच जाया करती थीं. क्योंकि वो मुमताज को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थीं. यहां तक की मुमताज की शादी में राजेश खन्ना अकेले पहुंचे थे.

क्यों आए थे राजेश खन्ना के आंखो में आंसू

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राजेश खन्ना अपने आखिरी दिनों में अपनी दोस्त मुमताज का हालचाल पूछना नहीं भूलते थे. वहीं जब राजेश खन्ना की हालत बहुत खराब थी तो लंदन से मुंबई मुमताज उनसे मिलने पहुंची थीं. जब राजेश खन्ना को इस बात का पता चला कि मुमताज खुद कैंसर से पीड़ित हैं तो ये जानकर राजेश खन्ना के आंखों में आंसू आ गए थे.