जब भी बॉलीवुड का इतिहास लिखा जाएगा, तो वहां सुपरस्टार राजेश खन्ना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. बॉलीवुड के काका राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के सबसे रोमांटिक हीरो माने जाते हैं. राजेश खन्ना ने बावर्ची, आनंद, अमर प्रेम, नमक हलाल जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी और उस दौर के हर बड़ी एक्ट्रेस और एक्टर के साथ काम किया. आज उनकी पुण्यतिथि है. उनकी बेटी, एक्ट्रेस और राइटर ट्विकंल खन्ना ने राजेश खन्ना ने उन्हें याद किया.
ट्विकंल खन्ना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विंटेड तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया और असरानी हैं. डिंपल से बात करते वक्त असरानी और राजेश खन्ना हंसते हुए नजर आ रहे हैं. यह विंटेज तस्वीर उनके फैंस को काका के यादगार पलों को कर रहे हैं. ट्विकंल तस्वीर शेयर करते हुए उनके एक रोमांटिक सॉन्ग की लाइनें लिखी हैं. उन्होंने लिखा, "आ ही जाता है, जिसपे दिल आना होता है..."
यहां देखिए ट्विकंल खन्ना का इंस्टाग्राम पोस्ट-